भवन निर्माण मजदूर सरकार से नाराज, 20 अक्टूबर को करेंगे प्रदर्शन

हिसार | आज हिसार में भवन निर्माण मजदूर यूनियन द्वारा पृथ्वी प्रभात भवन में एक बैठक की गई. यह बैठक राजू बरवाला की अध्यक्षता में हुई और बैठक का संचालन मनोज सोनी द्वारा किया गया. इस बैठक में भवन निर्माण मजदूर यूनियन द्वारा फैसला किया गया कि 20 अक्टूबर को अपनी मांगों को सरकार से मनवाने के लिए सचिवालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

Protest Virodh Image

विरोध प्रदर्शन का कारण

राजू बरवाला ने बताया है कि सरकार हर रोज भवन निर्माण मजदूरों के लिए बनाये गए श्रम कल्याण बोर्ड के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर मनमर्जी से शर्तें थोप रही हैं. इस कारण मजदूर सरकार से नाराज हैं. उन्होंने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में मजदूर यूनियन मजदूरों से सम्बन्धित समस्याओं को सरकार प्रशासन के सामने रखेगा और उनकी समस्याओं का समाधान करने की मांग की जाएगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

आज की इस बैठक में राज्य महासचिव सुखवीर सिंह सीटू, जिला अध्यक्ष कामरेड, राज्य अध्यक्ष देशराज, सुरेश कुमार आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर विरेंद्र दुर्जनपुर, वेद प्रकाश शर्मा, लीलूराम, रणधीर सातरोड, निर्मला कैमरी, दयानंद हांसी, सतवीर पेटवाड़ उपस्थित रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit