फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर (Krishan Pal Gurjar) पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें, समाज शिक्षा पंचायत अधिकारी राजेश पाराशर की शिकायत पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर डबुआ थाने में मामला दर्ज़ करवाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाली बारात घर पर BJP पार्टी का चुनाव संबंधित झंडा- पोस्टर बिना अनुमति के लगाया गया था.
कारण बताओ नोटिस का नहीं दिया जवाब
इस बारे में प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर को 17 मई को कारण बताओ नोटिस जारी गया था. उनकी तरफ से इस नोटिस का जवाब नहीं दिया गया. इस पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें, इस तरह के विज्ञापन के लिए जिला प्रशासन से पहले अनुमति लेनी होती है. पुलिस द्वारा अब इस मामले को दर्ज कर लिया गया है और जांच में जुट गई है.
सुनील तेवतिया के खिलाफ दर्ज़ हुआ मुकदमा
इसके अलावा, इनेलो प्रत्याशी सुनील तेवतिया के खिलाफ भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि इन्हें भी कारण बताओं नोटिस जारी किया था, लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया.
समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी ने सदर थाना बल्लबगढ़ में इस बारे में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि इनेलो प्रत्याशी द्वारा कई जगह पर गलत तरीके से अवैध होल्डिंग लगाए गए हैं. इसी बारे में उन्हें पहले कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने नोटिस का जवाब नहीं दिया. उसके बाद यह कार्रवाई की गई हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!