चंडीगढ़ | दिल्ली MCD चुनावों और पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में हार से सहमी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा में होने वाले 2024 के चुनावों को लेकर कमर कस ली है. मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित विधायक दल के कार्यालय में सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें सीएम ने सभी मंत्रियों और विधायकों से लंबा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने सभी विधायकों की समस्या सुनी.
दिल खोलकर करें काम
इस बैठक में सीएम मनोहर लाल ने करीब ढाई घंटे तक सभी विधायकों की बात सुनी. सीएम ने सभी विधायकों को निर्देश दिए कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ाए और विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाने की कोशिश करें. उन्होंने सभी विधायकों को दिल खोलकर काम करने की सलाह देते हुए साथ ही उन्हें एक पांच पेज का फॉरमेट भी दिया, जिसमें उन्होंने अगले एक सप्ताह के भीतर संभावित कार्यों की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय को देनी होगी.
विधायकों ने रखी शिकायत
बैठक के दौरान कई विधायकों ने अपनी शिकायतों को सीएम मनोहर लाल के समक्ष रखा. कई विधायकों की शिकायतें थीं कि बिजली चोरी रोकने के नाम पर अधिकारियों द्वारा जनता का उत्पीडन किया जा रहा है तो कुछ ने सड़क निर्माण की धीमी रफ्तार की शिकायत सीएम को बताई. वहीं कई विधायकों का कहना था कि चिरायु योजना के तहत बेहद ही धीमी गति से कार्ड बन रहें हैं.
इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में करीब एक करोड़ कार्ड वितरित किए जाने हैं और हमारी योजना 18 से 20 दिसंबर तक दूसरे चरण में चिरायु कार्ड बांटने की थी लेकिन कार्ड बनने की रफ्तार बेहद ही धीमी है. उन्होंने कहा कि कार्ड बनवाने के लिए एक अन्य एजेंसी का सहयोग लिया जाएगा.
विधायकों से मांगे सुझाव
सीएम मनोहर लाल ने बैठक के दौरान बजट की तैयारियों को लेकर सभी विधायकों से सुझाव मांगे. उन्होंने कहा कि अभी बजट तैयार होने में तीन महीने का समय बाकी है लेकिन कुछ विधायक बिल्कुल आखिरी समय पर अपने सुझाव और मांग पत्र सौंपते हैं जो कि बजट में शामिल नहीं हो पाते. इसलिए वह समय से अपने प्रस्ताव और योजनाओं के बारे में डिमांड पत्र उपलब्ध करा दें. इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर भी विधायकों से लंबी मंत्रणा की.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सभी विधायक ज्यादा से ज्यादा समय लोगों के बीच में बिताए. प्रदेश सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है, ऐसे में विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्र से सक्रियता बढ़ाए और लोगों के ज्यादा से ज्यादा काम कराने के लिए आए. वहीं, उन्होंने विपक्ष के दुष्प्रचार को बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि इससे योजनाबद्ध तरीके से निपटते हुए जवाब देना होगा.
पांच शहरी निकायों के चुनाव को तैयार रहें विधायक
सीएम मनोहर लाल ने बैठक के दौरान कहा कि कुरुक्षेत्र, अंबाला छावनी, मानेसर, गुरुग्राम व फरीदाबाद शहरी निकायों के चुनाव होने हैं, जिन्हें पार्टी विधायक, सांसद और मंत्री पूरी जिम्मेदारी के साथ लड़ें. इस दौरान कई विधायकों ने प्रोपर्टी आईडी ठीक करने में आ रही समस्या से सीएम मनोहर लाल को अवगत कराया. विधायकों ने बताया कि शुरुआत में लोगों ने सहयोग नहीं किया,जिसकी वजह से अब दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि शहरी निकाय विभाग को हर किसी की समस्या का समाधान करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
बांड पालिसी पर पीछे हटने को तैयार नहीं प्रदेश सरकार
बैठक के दौरान कई विधायकों ने हड़ताली MBBS स्टूडेंट्स के आंदोलन का जिक्र किया. इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने जरूरत से अधिक रियायतें आंदोलनकारी स्टूडेंट्स को देने का निर्णय लिया है. प्रदेश डाक्टरों की भारी कमी की समस्या से जूझ रहा है ऐसे में सभी स्टूडेंट्स को पढ़ाई पूरी करने के बाद 5 साल की सेवा हरियाणा में देनी होगी. इसके बाद उनकी मर्जी है कि जहां उनका दिल करें, वहां जाएं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!