नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी के नेता बिहार असेंबली चुनाव के परिणामों के सामने आने के पश्चात अब पार्टी के काम करने के तरीकों व कयादत पर सवाल उठाने लगे हैं. अब कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद ने भी पार्टी पर संगीन प्रश्न खड़े किए हैं. इससे पहले पार्टी के नेता कपिल सिब्बल ने भी पार्टी पर सवाल उठाए थे. गुलाम नबी आजाद ने VIP कल्चर को बदलने की आवश्यकता दिखाते हुए जमीनी सतह पर कांग्रेस पार्टी के कमजोर होने की बात को स्वीकारा है.
पार्टी का आंतरिक ढांचा हुआ कमजोर
उन्होंने कहा कि मैं नेतृत्व पर किसी भी प्रकार का सवाल खड़ा नहीं करूंगा. हमारे लोगों का जिला स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर लोगों के साथ संबंध टूट चुका है. जब कोई पदाधिकारी (ओहदेदार) हमारी पार्टी से बनता है तो वह लेटर पैड छाप देता है, विजिटिंग छपवा देता है. उसे लगता है कि अब उसका काम समाप्त हो गया है. लेकिन उसे यह पता होना चाहिए कि उस वक्त तो उसका कार्य शुरू होता है. उन्होंने कहा कि हमारा ढांचा कमजोर हो चुका है. सबसे पहले हमें अपने ढांचे को खड़ा करना होगा. उसके बाद उसमें कोई भी नेता चल पाएगा. केवल नेता बदल देने से आप कहेंगे कि पार्टी बदल गई, मध्य प्रदेश आएगा, बिहार आएगा, उत्तर प्रदेश आएगा लेकिन नहीं वह सिस्टम से बदलेगा.
VIP कल्चर की कड़ी आलोचना
पार्टी के VIP कल्चर की ओर संकेत करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि चुनाव फाइव स्टार से नहीं लड़े जाते हैं. हमारे नेताओं का ऐसा है कि यदि टिकट मिल गया तो फाइव स्टार में जाकर बुक हो जाते हैं, जहां सड़क कच्ची है वहां नहीं जाएंगे, बिना एयर कंडीशनर गाड़ी के नहीं जाएंगे. जब तक यह कल्चर बदला नहीं जाएगा तब तक हम चुनावों में नहीं जीत पाएंगे.
इंडियन यूथ कांग्रेस (IYC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान
गुलाम नबी आजाद के इस बयान पर इंडियन यूथ कांग्रेस (IYC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि जिन बड़े एवं वरिष्ठ नेताओं को मर्यादा की मिसाल पेश करते हुए संगठन की गरिमा को बनाए रखना चाहिए, अब वही सभी मर्यादाओं को तार-तार करने में लगे हैं. परंतु शहादत एवं समर्पण के दम पर खड़ा हुआ यह संगठन कल भी मजबूत था और आज भी मजबूत है और कल भी मजबूत ही रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!