कांग्रेसी नेता दीपेंद्र हुड्डा ने BJP- JJP गठबंधन सरकार पर साधा निशाना, टिकट बंटवारे को लेकर दिया बयान

चंडीगढ़ | कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक तरफ जहां BJP और JJP की गठबंधन सरकार पर निशाना साधा. वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट देने जा रही है. टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी का अपना तरीका है जिसके आधार पर टिकट दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि एक चुनाव समिति, स्क्रीनिंग और केंद्रीय समिति है जो टिकट वितरण पर निर्णय लेती है. हुड्डा ने कहा कि राज्य में टिकट वितरण में जिताऊ और टिकाऊ दोनों तरह के उम्मीदवारों का ध्यान रखा जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

deepender hooda

विश्वासघात करने वालों की खैर नहीं

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हिसार की 9 विधानसभा सीटों में से 5 सीटें कांग्रेस के पास चली गई थीं लेकिन, बाद में वे विधायक बीजेपी में खड़े नजर आए. उन्होंने कहा कि राजनीति में इससे बड़ी कोई अनैतिकता नहीं हो सकती. हुड्डा ने ऐसे विधायकों पर बीजेपी से सौदेबाजी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में राजनीतिक गद्दारी करने वालों को जनता सबक सिखाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

दीपेंद्र ने साधा निशाना

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस अब विपक्ष का विकल्प बनेगी. 20 अगस्त को हिसार में होने वाले ‘विपक्ष आपके सामने’ कार्यक्रम को लेकर हुड्डा ने कहा कि इस दिन 2 फैसले होंगे. एक फैसला होगा खट्टर सरकार की विदाई और दूसरा फैसला होगा हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार का आना.

नूंह हिंसा सरकार की विफलता

नूंह हिंसा को लेकर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह घटना सरकार की विफलता का प्रतीक है. यदि समय पर पुलिस प्रशासन तैनात होता तो हिंसा से बचा जा सकता था. हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने 9 साल में हरियाणा के किसानों पर अत्याचार किया और बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया. वहीं, हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit