चंडीगढ़ | कांग्रेस ने कई राज्यों में प्रभारी के फेरबदल किए हैं. छत्तीसगढ़, हरियाणा और राजस्थान में नए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. कांग्रेस ने सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को पार्टी का महासचिव और छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया. कांग्रेस ने पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का पार्टी प्रभारी बनाया है. राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल को हरियाणा का पार्टी प्रभारी नियुक्त किया गया है.
केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी किया गया पत्र
कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा नियुक्तियां की गईं. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष शैलजा को पीएल पुनिया की जगह छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है. रंधावा को अजय माकन की जगह राजस्थान प्रभारी बनाया गया है.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी नियुक्त किए जाने पर
कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी, हमारी नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी और जन-जन के प्रिय नेता श्री राहुल गांधी जी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करती हूं। (1/2) pic.twitter.com/VWwf8kb0pW— Kumari Selja (@kumari_selja) December 6, 2022
इन्हें मिली यह जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच खींचतान को देखते हुए रंधावा के लिए राजस्थान में पार्टी को एकजुट रखकर विभिन्न मुद्दों को सुलझाना बड़ी चुनौती होगी. सितंबर में जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के मौके पर गहलोत के समर्थन वाले विधायकों की समानांतर बैठक से जुड़े घटनाक्रम को लेकर माकन ने पूर्व में प्रभारी पद छोड़ने की पेशकश की थी. रंधावा को कांग्रेस संचालन समिति का सदस्य भी बनाया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!