चंडीगढ़ | हरियाणा में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में मिली हार से कांग्रेस पार्टी (Haryana Congress) अभी भी उभर नहीं पाई है. वहीं, दूसरी तरफ अंदरुनी कलह भी थमने का नाम ही नहीं ले रही है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, अब प्रदेश में कांग्रेस द्वारा संगठन खड़ा किया जाएगा. सबसे पहले जिला लेवल पर नियुक्तियां की जा सकती हैं, जिसमें छोटे कार्यकर्ताओं और नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है. पार्टी के नए सह प्रभारी जितेंद्र बघेल को यह जिम्मेदारी दी गई है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उठाए प्रदेश प्रभारी पर सवाल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान द्वारा चंडीगढ़ में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था. इस दौरान उन्होंने प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया पर सवालिया निशान उठाए थे. उन्होंने कहा कि इनके कारण ही प्रदेश में संगठन नहीं बन पाया. संगठन बनाने के लिए नेताओं की लिस्ट को बाबरिया के पास भेजा, लेकिन उन्होंने इस लिस्ट को हाई कमान के पास नहीं भेजा. विस चुनाव में पार्टी की हार का कारण EVM तो रहा ही है. साथ ही, संगठन न बन पाना भी इसके एक वजह रही है.
नए चेहरों को मिल सकता है मौका
अब कांग्रेस हाई कमान द्वारा भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा को मिडिया में एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी न देने के लिए सख्त निर्देश दे दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर सह प्रभारी जितेंद्र बघेल भी यह मानते हैं कि प्रदेश के नेताओं में एकजुटता बनाए रखना और संगठन बनाना एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!