“बदलने होंगे चुनाव लड़ने के तरीके”, हरियाणा विस में मिली हार पर ‘बड़े नेताओं’ को पार्टी अध्यक्ष खरगे ने दे डाली ये नसीहत

चंडीगढ़ | हाल ही में नई दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के बैठक हुई, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के उन बड़े नेताओं को सीख दे डाली जिनकी वजह से विधानसभा चुनाव में पार्टी को सत्ता से वंचित होना पड़ा. जैसा कि सर्वविधित है कि चुनावों के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा के बीच बयानबाजी ने राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी और इस फैक्टर को कांग्रेस की हार का एक प्रमुख कारण माना जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में और ज्यादा स्वादिष्ट हुआ मिड- डे- मील, पौष्टिक तत्वों से भरपूर ऐसा रहेगा पूरे महीने का भोजन

Mallikarjun Kharge

बयानबाजी से पहुंचा नुकसान

यह बात कांग्रेस आलाकमान से भी छुपी नहीं है, इसीलिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक में बिना किसी नेता का नाम लिए हुए कहा कि चुनावों के दौरान आपसी एकता की कमी और एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी से काफी नुकसान पहुंचा है. जब तक हम चुनावों को एकजुटता के साथ नहीं लगेंगे और एक- दूसरे के खिलाफ बयानबाजी से परहेज नहीं करेंगे, तब तक अपने विरोधियों को शिकस्त नहीं दे पाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में अब गाय पालने पर सरकार देगी 30 हजार रूपए, मुख्यमंत्री सैनी ने की बड़ी घोषणा

बदलने होंगे चुनाव लड़ने के तरीके- खड़गे

उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि पार्टी के पास अनुशासनात्मक कार्रवाई का हथियार है, लेकिन वह किसी भी साथी को बंधन में नहीं डालना चाहते. इसलिए सबको सोचना चाहिए कि कांग्रेस की जीत में ही सबकी जीत है और हार में ही सबकी हार है. उन्होंने बिना हरियाणा का नाम लिए कहा कि चुनावों में माहौल हमारे पक्ष में होने के बावजूद भी हार का सामना करना पड़ा. हमें माहौल को नतीजे में बदलना सीखना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन को बूथ लेवल तक मजबूत करना होगा, यह काम हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. हम पुराने ढर्रे पर चलते हुए सफलता नहीं पा सकते. हमें अपने तरीकों को बदलना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit