हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने शैलजा और किरण पर साधा निशाना, कहा- किरण चौधरी की नहीं कोई हैसियत

चंडीगढ़ | हरियाणा के आदमपुर उपचुनाव में हार के बाद चंडीगढ़ में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुमारी शैलजा और किरण चौधरी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी. आदमपुर उपचुनाव में फिर भी पार्टी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी जरूर जीतेगी. कुछ लोगों की बयानबाजी से पार्टी का कुछ होने वाला नहीं है. किरण चौधरी कोई बड़ी नेता नहीं है और बाकी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रचार के दौरान और कहीं व्यस्त थे.

Udai Bhan Bhupender Hooda

हार के बाद कांग्रेस में बवाल तेज

बता दें कि हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस में बवाल तेज हो गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदय भान सिंह और नेता प्रतिपक्ष पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी ही पार्टी के कुछ राजनीतिक दिग्गजों के निशाने पर हैं, जहां आदमपुर उपचुनाव के दौरान इन राजनीतिक दिग्गजों को आमंत्रित नहीं किया गया था लेकिन अब पार्टी आलाकमान को चाहिए कि इस संबंध में अवगत कराया जाए. साथ ही, हार का दोष भी इन्हीं नेताओं पर मढ़ा जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

यहां बता दें कि हरियाणा की धरती से ताल्लुक रखने वाले और कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल रणदीप सिंह सुरजेवाला और शैलजा के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किरण चौधरी जैसे बड़े नाम भी हैं. आदमपुर उपचुनाव में प्रचार से दूर हैं. कुमारी शैलजा और किरण चौधरी के विधायक के साथ-साथ कई नेता पहले दिन से मुखर रहे हैं, जिन्होंने शुरुआती दौर में ही जेपी को टिकट देने पर सवाल खड़े कर दिए थे.

टिकट को लेकर किसी तरह की चर्चा से इंकार

टिकट को लेकर उनके साथ किसी तरह की चर्चा होने से इनकार किया है. खासकर तीनों नेता आप एक ही मंच पर हैं और विपक्ष के नेता पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के खिलाफ कई सवाल खड़े किए हैं. किरण चौधरी और कुमारी शैलजा आदमपुर में मिली हार का पार्टी के मंच पर विश्लेषण और समीक्षा करने की बात कर रहे हैं. अब देखना होगा कि आदमपुर हार की समीक्षा का कार्य कब किया जाता है और उसका परिणाम क्या होता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी को चंद नेताओं और लोगों तक सीमित नहीं रखा जा सकता. भविष्य में अगर हमें आगे बढ़ना है तो इस हार के कारणों और चुनाव की तैयारी में आ रही कमियों को दूर करना होगा नहीं तो आने वाले समय में भी नुकसान होगा. शैलजा का कहना है कि इसका एक उदाहरण अब से पहले हुए ऐलनाबाद सिरसा और बड़ौदा उपचुनाव में है, जहां पार्टी के सभी नेताओं ने मिलकर काम किया. परिणाम अलग थे लेकिन एलेनाबाद उपचुनाव में कुछ नेताओं के बयान तरह-तरह से आने लगे. जिसके बाद वहां नुकसान हुआ.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथ में है आलाकमान की कमान

वरिष्ठ नेता का कहना है कि आदमपुर उपचुनाव में पूरी कांग्रेस को एकजुट होकर देखना चाहिए था, जो हो नहीं सका. उन्होंने कहा कि कुछ लोग और नेता भूल गए हैं कि कांग्रेस 36 बिरादरी की पार्टी है, कांग्रेस को चंद लोगों तक सीमित नहीं रखा जा सकता. शैलजा का कहना है कि अब कमान मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथ में है और हम आलाकमान से मिलेंगे और पूरी समीक्षा की मांग करेंगे ताकि भविष्य में कांग्रेस को और अधिक मजबूती के साथ हरियाणा के अंदर रखा जा सके और आने वाले समय के लिए इसके कारणों का पता लगाया जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit