हरियाणा में कांग्रेस 3 सर्वे के आधार पर विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल करेगी उम्मीदवार, लोकसभा चुनाव में सफल रही थी ये रणनीति

चंडीगढ़ | हरियाणा में इसी साल अक्टूबर महीने में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Chunav) को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. लोकसभा चुनावों में 0 से 5 सीटों का सफर तय करने वाली कांग्रेस पार्टी ने 90 में से 46 विधानसभा सीटों पर बढ़त हासिल की थी. इस बढ़त के आधार पर कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए इंटरनल सर्वे शुरू कर जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश शुरू कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस हर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी फाइनल करने के लिए 3 सर्वे कराएगी.

CONGRESS

कांग्रेस करवाएगी 3 सर्वे

  • पहला सर्वे: कांग्रेस पार्टी की जिला-स्तरीय कमेटी करेगी
  • दूसरा सर्वे: प्राइवेट एजेंसी की मदद ली जाएगी
  • तीसरा सर्वे: AICC की टीम करेगी

लोकसभा चुनाव की तर्ज पर होगा सर्वे

लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी ने इसी तरह सर्वे कराया था. इसी के चलते पार्टी ने 10 में से 5 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की थी. कांग्रेस पार्टी ने कहा कि इसी सर्वे के आधार पर लोकसभा चुनाव में मजबूत प्रत्याशी मिले थे. वहीं, सर्वे के दौरान कांग्रेस हरियाणा (Haryana Congress) के जातीय समीकरणों का भी पूरा ध्यान रखेगी.

2 सर्वे पूरे होने पर मांगे जाएंगे आवेदन

कांग्रेस पार्टी की ओर से 2 सर्वे पूरे होने के बाद विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों से आवेदन मांगे जाएंगे. आवेदन के आधार पर ही आखिर में एक फाइनल सर्वे आल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की ओर से किया जाएगा. इस सर्वे में सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले को ध्यान में रखा जाएगा.

कांग्रेस इस बार भी बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद ही जांच परख कर प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है. हरियाणा में इस बार कांग्रेस को विश्वास है कि वह 70 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर सकती हैं.

लोकसभा की तरह लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तर्ज पर ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ेगी और इसके संकेत कांग्रेस ने अभी से दे दिए हैं. लोकसभा की तरह की भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेशाध्यक्ष उदयभान कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं इसके समानांतर ही सर्वे शुरू हो गया है.

इसके अलावा, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी प्रदेश के नेताओं को शामिल किया जाएगा. इस बार उन उम्मीदवारों का टिकट कटना तय है जिनकी रिपोर्ट लोकसभा चुनाव में नेगेटिव रही है. ऐसे नेताओं की अलग से लिस्ट तैयार हो रही है. ऐसे में बड़े नेताओं को झटका लग सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!