BJP और JJP में बढ़ी तकरार, बीरेन्द्र सिंह के आरोपों पर दिग्विजय चौटाला का जबरदस्त पलटवार

सिरसा | हरियाणा में गठबंधन सरकार चला रही दोनों पार्टियां BJP- JJP के नेताओं में राजनीतिक महत्वाकांक्षा को लेकर जुबानी जंग का सिलसिला जारी है. जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने चौधरी बीरेन्द्र सिंह पर पलटवार करते हुए जोरदार जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इतने सीरियस और पुराने नेता होने के बावजूद उनकी कमजोर बाते दुष्यंत चौटाला के सामने निराशा और हताशा को दर्शाती है.

Webp.net compress image 8

बता दें कि वीरेंद्र सिंह ने दुष्यंत चौटाला पर उचाना के विकास को लेकर निशाना साधा था जिसके जवाब में अब दिग्विजय चौटाला ने वीरेंद्र सिंह पर पलटवार किया है. वीरेंद्र सिंह ने दुष्यंत चौटाला पर उचाना के विकास कार्यों की तुलना पूर्व विधायक व उनकी पत्नी प्रेमलता के विकास कार्यों से करने की बात कही थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

चुनाव में दो- दो हाथ करके देख लें: चौटाला

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला चौधरी देवीलाल के वंशज हैं और चौधरी देवीलाल के वंशज से वीरेंद्र सिंह राजनितिक तौर पर बुरी तरह से मात खा चुके हैं. वे राजनीतिक तौर पर दुष्यंत चौटाला का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, दो- दो हाथ करने वाले बयान पर दिग्विजय ने कहा कि यह तो एक राजनीति का अखाड़ा है और वीरेंद्र सिंह चुनाव में दो- दो हाथ करके देख ले, पता चल जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

दुष्यंत चौटाला को बनाना है सीएम

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जिस तरह से देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है, ठीक उसी तरह हरियाणा में दुष्यंत चौटाला का भी कोई विकल्प नहीं है. अपनी पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि जजपा पार्टी पूरी तरह से संगठित हैं और इस दिशा में पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत जारी है. पार्टी कार्यकर्ताओं की एक ही तमन्ना है कि दुष्यंत चौटाला के आगे से डिप्टी शब्द हटाना है और दुष्यंत चौटाला को हरियाणा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit