पंचकूला | कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हरियाणा में पटाखों की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध (Big Breaking) लगाया गया है. इसकी जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सवांददाता सम्मेलन में प्रदूषण नियंत्रण पर हो रही वार्ता के दौरान दी. साथ ही, इस बारे में उन्होंने ट्वीट करते हुए भी इनके प्रतिबंध के बारे में जानकारी दी.
पटाखों से निकलने वाले धुंए से अत्यधिक मात्रा में प्रदूषण होता है जिससे दमा, फेफड़े के रोगियों को सांस लेने में तकलीफ होती है और वर्तमान कोरोना संक्रमण का यह दौर बेहद नाजुक है जिसमें लोगों को बहुत अधिक श्वास सम्बन्धी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम जनमानस के हित में है जिसकी सभी को अनुपालना करनी चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!