दलितों की बीजेपी में कोई औकात नहीं, राष्ट्रपति दलित हैं पर PM नमस्ते तक नहीं लेते- डिबेट में बोले उदित राज

नई दिल्ली | कांग्रेस नेता उदित राज ने बीजेपी पर फिर से निशाना साधा है. उदित राज ने प्रेस मीडिया में डिबेट के दौरान बीजेपी पर कई आरोप लगाए. डिबेट में उदित राज जी से कहा गया कि बोलिए उदित जी मिल गया मौका मार दीजिए चौका. कांग्रेस के नेता उदित राज ने इसका उत्तर देते हुए कहा कि बीजेपी के एक प्रवक्ता ने कहा है कि बीजेपी पार्टी में मेरे रहने की कोई औकात नहीं थी.

udit raj congress leader

कांग्रेसी नेता उदित राज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में दलितों की कोई औकात नहीं है. डिबेट में इसी दौरान बीजेपी के प्रवक्ता उदित राज को टोकने लगे कि भारत के राष्ट्रपति भी दलित ही हैं. तो इस पर कांग्रेस के पूर्व सांसद उदित राज ने कहा कि हां राष्ट्रपति दलित हैं, इसलिए राष्ट्रपति कोविंद योगी जी के सामने खड़े रहते हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविंद का नमस्ते भी स्वीकार नहीं करते हैं.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

उदित राज ने कहा कि आपने यह बता कर बहुत अच्छा किया कि भारतीय जनता पार्टी में दलितों की कोई औकात नहीं है. उदित राज की इस बात पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि दलितों की औकात कांग्रेस में कुछ नहीं है. प्रेम शुक्ला ने कहा उदित राज को बीजेपी ने दिल्ली से सांसद बनाया था. कांग्रेस ने क्या बनाया? उदित राज से प्रेम शुक्ला ने सवाल किया कि कांगेस पार्टी में आप की क्या औकात है?

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

इस पर उदित राज ने कहा कि मैं बीजेपी के प्रवक्ता का बहुत आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने आज सच्चाई बता दी कि आरएसएस और बीजेपी की क्या सोच है. बीजेपी पर उदित राज ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने उनके दरवाजे पर आकर उनको टिकट दिया था और उनके वोट बैंक को लूट लिया.

डिबेट में एंकर ने उदित राज से कहा कि आप से जब से जवाब नहीं दिया जा रहा है. इसलिए आप बस दलित दलित कर रहे हैं. एंकर ने कहा कि उदित जी आप विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit