हरियाणा में CLP लीडर के फैसले को लेकर अब गेंद हाईकमान के पाले में, पढ़ें कांग्रेस विधायक दल का फैसला

चंडीगढ़ | हरियाणा विस चुनाव में अप्रत्याशित हार झेलने वाली कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को विधायक दल का नेता (CLP) चुनने के लिए सभी नवनिर्वाचित विधायकों की चंडीगढ़ में एक बैठक बुलाई थी. 4 केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने सभी 37 विधायकों से एक- एक करके बात की और उनकी राय जानी. आखिर में कमेटी ने एक लाइन का प्रस्ताव पास करके CLP लीडर तय करने का फैसला हाईकमान पर छोड़ दिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

Congress Baithak

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ही यह प्रस्ताव रखा और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने इसका अनुमोदन किया. पर्यवेक्षक अब इस प्रस्ताव और विधायकों की राय की रिपोर्ट बंद लिफाफे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंपेंगे. इसके बाद, नेतृत्व की ओर से ही CLP लीडर का फैसला किया जाएगा.

हुड्डा और शैलजा गुट ने तनातनी

सूत्रों का दावा है कि सभी विधायकों से CLP लीडर के लिए तीन-तीन नाम पूछे गए हैं. 30 से अधिक विधायकों ने भुपेंद्र हुड्डा को दोबारा से विधायक दल का नेता बनाने की बात कही है. वहीं, सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा के समर्थक विधायकों ने पूर्व डिप्टी सीएम व पंचकूला के विधायक चंद्रमोहन बिश्नोई का नाम आगे किया है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

बैठक को लेकर कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि विधायकों के साथ हुई रायशुमारी को पार्टी नेतृत्व को सौंप दिया जाएगा और अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व ही करेगा. बता दें कि विधायक दल का नेता बनने को लेकर हुड्डा और शैलजा गुट में फिर से तनातनी चल रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit