Delhi MCD Exit Poll 2022: एग्जिट पोल में AAP को पूर्ण बहुमत, बीजेपी-कांग्रेस की हालत खस्ता

नई दिल्ली, Delhi MCD Exit Poll 2022 | देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग हुई. सात दिसंबर को नतीजे आएंगे. इससे पहले सोमवार को गुजरात, हिमाचल और उपचुनाव के बाद दिल्ली एमसीडी चुनाव के भी एग्जिट पोल आए हैं. एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी के लिए अच्छी खबर है. आम आदमी पार्टी पहली बार एमसीडी में ‘छोटी सरकार’ बना सकती है. ज्यादातर एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत का संकेत दे रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी और तीसरे नंबर पर कांग्रेस रह सकती है. आइए जानते हैं पांच बड़े एग्जिट पोल के नतीजे.

Kejriwal Modi Rahul

दिल्ली एमसीडी में आप की जीत के संकेत

इंडिया टुडे एक्सिस के मुताबिक दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी की जीत के संकेत मिल रहे हैं. 250 सीटों में से बीजेपी को 69-91 और आप को 149-171 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस के तीन से सात सीटों पर सिमटने का अनुमान है.

बीजेपी – 69 से 91 सीटें
आप – 149 से 171 सीटें
कांग्रेस – 3 से 7 सीटें
अन्य – 00

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

Delhi MCD Exit Poll 2022

 Exit Poll  BJP  INC  AAP  OTHERS
IndiaNews 70-92 4-7 150-175 0-1
AajTak 69-91 3-7 149-171 5-9
Times Now 84-94 6-10 146-156 0-4
TV9 92-96 6-10 140-150 2-4
ZeeNews 82-94 8-14 134-146 14-19
Haryana E Khabar

इंडिया टुडे एक्सिस’ का एग्जिट पोल

महिलाओं ने 46 फीसदी और पुरुषों ने 40 फीसदी वोट आम आदमी पार्टी को दिए.

34% महिलाओं और 36% पुरुषों ने बीजेपी को वोट दिया.

महिलाओं ने 9 फीसदी और पुरुषों ने 11 फीसदी वोट कांग्रेस को दिए.

अन्य को 11 प्रतिशत महिलाओं और 13 प्रतिशत पुरुषों ने वोट दिया.

इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में 34505 सैंपल साइज में कुल 250 वार्डों का सर्वे किया गया है.

टाइम्स नाउ ईटीजी एग्जिट पोल में आप को स्पष्ट बहुमत

टाइम्स नाउ ईटीजी एग्जिट पोल
भाजपा: 84-94
आप: 146-156
कांग्रेस: ​​6-10
अन्य: 0-4

इंडिया न्यूज जन की बात एग्जिट पोल

बीजेपी – 70 से 92
आप – 150 से 175
कांग्रेस – 7 से 4
अन्य – 1

TV9 चुनाव एग्जिट पोल

भाजपा- 92-96
आप – 140-150
कांग्रेस – 6-10
अन्य – 03

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Zee News के एग्जिट पोल में आप को स्पष्ट बहुमत

भाजपा: 82-94
आप: 134-146
कांग्रेस: ​​8-14
अन्य: 14-19

निगम चुनाव में बीजेपी का दबदबा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में खास कामयाबी हासिल नहीं करने वाली बीजेपी का नगर निगम चुनाव में दबदबा रहा है. इस चुनाव से पहले हुए 11 नगर निगम चुनावों में बीजेपी (जनसंघ और जनता पार्टी) ने सात बार जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस तीन बार जीतने में कामयाब रही. साल 1958 में हुए नगर निगम के पहले चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था. आम आदमी पार्टी दूसरी बार चुनाव लड़ रही है. साल 2017 में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस बार बीजेपी अपना दबदबा कायम कर पाएगी या आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इसे रोक पाएगी, इसका खुलासा अब 7 दिसंबर को होगा.

वर्ष 1958 में पहली बार एकीकृत नगर निगम के चुनाव हुए. इस चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला. जनसंघ, ​​कांग्रेस एवं अन्य दलों के पार्षदों का विभिन्न वर्षों में निगम के महत्वपूर्ण पदों पर सहमति से चुनाव हुआ. 1962 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत कर बहुमत हासिल किया. 1967 और 1972 के वर्षों में जनसंघ (अब भाजपा) जीता. इसके अलावा साल 1977 में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

जनता पार्टी (अब बीजेपी) इस चुनाव को जीतने में कामयाब रही, जबकि 1983 में कांग्रेस ने बीजेपी को हरा दिया. साल 1990 में निगम के विघटन के बाद बीजेपी ने साल 1997 में हुए चुनावों में बड़ी जीत हासिल की, लेकिन हार गई. वर्ष 2002 के चुनावों में कांग्रेस द्वारा पराजित. भाजपा ने वर्ष 2007 में एक बार फिर वापसी की और निगम के विभाजन के बाद अस्तित्व में आए तीनों नगर निगमों में वर्ष 2012 और 2017 में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा.

कब कौन जीता निगम चुनाव

1958 में किसी के पास बहुमत नहीं है
1962 कांग्रेस
1967 जनसंघ (अब भाजपा)
1972 जनसंघ (अब बीजेपी)
1977 जनता पार्टी (अब बीजेपी)
1983 कांग्रेस
1997 भाजपा
2002 आईएनसी
2007 भाजपा
2012 भाजपा
2017 भाजपा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit