संशय ख़त्म! हरियाणा भाजपा मुख्यमंत्री चेहरा होंगे ये नेता, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली का बड़ा बयान

रोहतक | कुछ ही समय बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर भाजपा समेत तमाम पार्टियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है और जोर- शोर से चुनाव प्रचार मैदान में नजर आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की अगर सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन होंगे? इस संशय से प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने पर्दा हटा दिया है. काफी समय से बीजेपी पार्टी की तरफ से प्रदेश के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चल रही शंकाओं पर उन्होंने विराम लगाते हुए कहा कि सीएम का चेहरा साफ है.

यह भी पढ़े -  कांग्रेस आलाकमान के आदेशों से पहले ही विपक्ष की भूमिका निभा रहे भूपेंद्र हुड्डा, हरियाणा विस में शुरू में ही दिखाए गर्म तेवर

BJP

प्रदेश में बनेगी डबल इंजन की सरकार

8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री बनेंगे. पार्टी हाई कमान द्वारा इस विषय में फैसला लिया जा चुका है. इससे पहले कई नेताओं ने सीएम पद के लिए अपने दावेदारी ठोकी है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि साल 2024 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और डबल इंजन की सरकार बनेगी. वर्तमान मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी ने अपने 56 दिन के कार्यकाल में हरियाणा की जनता के लिए 126 योजनाएं पेश की. उन्होंने गरीबों के विकास और कल्याण के लिए यह योजनाएं लागू की. काफी कम समय में उन्होंने प्रदेश की जनता के हित में बहुत काम किए हैं. जनता भी मानती है कि उन्हें समय कम मिला, इसलिए आने वाली सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बनेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बासमती धान के भाव में भारी गिरावट, किसानों में मायूसी; फटाफट चेक करें ताजा रेट

नायब सिंह सैनी होंगे मुख्यमंत्री

बीजेपी की सरकार बनने पर कई भाजपा नेता खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बता चुके हैं, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बयान देने वालों के यह व्यक्तिगत और निजी बयान है. साल 2024 के चुनावों के बाद 8 अक्टूबर के रिजल्ट के बाद जो सरकार बनेगी उसके मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे. इस विषय में पार्टी ने फैसला कर लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit