दादा- पोता आमने सामने: हरियाणा के पूर्व CM ओपी चौटाला ने उचाना कलां सीट से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा, हॉट सीट बनी उचाना

चंडीगढ़ | हरियाणा में 2024 में चुनावों के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने- अपने दावे ठोक रही है. अब खबर है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने जींद की उचाना कलां सीट से अपने पोते दुष्यंत चौटाला के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. जींद की उचाना कलां विधानसभा सीट अब हॉट सीट बन गई है.

Om Prakash Chautala

दुष्‍यंत चौटाला जननायक जनता पार्टी के नेता हैं. जेजेपी का गठन इनेलो के विभाजन के बाद हुआ था. हरियाणा की मौजूदा सरकार में जेजेपी भी बीजेपी की सहयोगी है. ओपी चौटाला के उचाना कलां से चुनाव लड़ने का फैसला इनेलो की जींद में हुई प्रदेश स्तरीय बैठक में लिया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

साजिश के तहत भेजा गया जेल

जींद में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में इनेलो ने परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, फसल मुआवजा और सीईटी जैसी परीक्षाओं को लेकर प्रस्ताव पारित किया. साथ ही इनेलो ने फैसला किया कि इन मुद्दों को चुनावी घोषणापत्र में भी शामिल किया जाएगा. इस बैठक में इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत जेल भेजा गया है. अभय की परिवर्तन यात्रा से लोग काफी प्रभावित हुए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

ओपी चौटाला होंगे सीएम उम्मीदवार

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने कहा कि अगर चुनाव आयोग अनुमति देता है तो पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ही उचाना सीट से प्रत्याशी होंगे. वह पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. अगर इजाजत नहीं मिली तो अभय सिंह चौटाला खुद उचाना कलां से चुनाव लड़ेंगे.

दुष्यंत चौटाला ने किया धोखा

अभय चौटाला ने यह भी कहा कि उचाना से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने सीएम के नाम पर लोगों को धोखा दिया है. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पहले तो बीरेंद्र सिंह ने सीएम बनने के नाम पर उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र की जनता को धोखा दिया. वह कभी सीएम नहीं बने और विभिन्न सरकारों में मंत्री बने.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

खुद को सीएम कैंडिडेट बता कर दुष्यन्त चौटाला ने उचाना की जनता के वोट ले लिए और मनोहर सरकार में मंत्री बन गये. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वह किसी की सरकार में मंत्री नहीं बनेंगे. उनके पिता ओम प्रकाश चौटाला और दादा चौधरी देवीलाल कभी किसी सरकार में मंत्री नहीं रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit