सिवानी मंडी । राजनीतिक गलियारे से एक दुखद समाचार की प्राप्ति हुई है. पूर्व शिक्षा मंत्री चौधरी बहादुर सिंह का मंगलवार शाम ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार बुधवार 5 मई को उनके पैतृक गांव गागड़वास में किया जाएगा. लॉकडाउन व कोविड गाइडलाइंस के मद्देनजर अंतिम संस्कार में उनके परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे.
चौधरी बहादुर सिंह वर्ष 2000-2005 में ओमप्रकाश चौटाला की अगुवाई वाली सरकार में शिक्षा मंत्री रहे थे. वर्ष 2000 में उन्होंने हरियाणा विकास पार्टी के सोमवीर सिंह को हराकर लोहारू विधानसभा क्षेत्र का चुनावी रण जीता था.
हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री चौ. बहादुर सिंह जी का निधन दुःखद है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकसंतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
— Manohar Lal (@mlkhattar) May 5, 2021
हालांकि साल 2018 में वे जेजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की कार्यशैली से प्रभावित होकर जजपा पार्टी में शामिल हों गए थे. कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने चौधरी बहादुर सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!