हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने चुनावी वादों का लगाया अंबार, बुजुर्गों और बेरोजगारों के लिए स्पेशल प्लान

चंडीगढ़ | हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने चुनाव से पहले ही चुनावी वादें किए हैं. चंडीगढ़ पहुंचकर उन्होंने प्रदेश की जनता से 12 बड़े वादे किए. उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा में इनेलो की सरकार बनी तो बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर महीने 7,500 रुपये बुढ़ापा पेंशन देंगे. इसके साथ ही, BJP- JJP सरकार की गलत नीतियों के कारण जिन वृद्धजनों की पेंशन में कटौती की गई है, उन्हें ब्याज सहित बकाया पेंशन राशि का भुगतान किया जाएगा. जिन शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं मिलेगी, उन्हें हर महीने 21 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

Om Prakash Chautala

हरियाणा में AAP का फॉर्मूला अपनाएगी INLD

आप के चुनावी वादे की तर्ज पर हर घर को प्रति माह एक गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. साथ में 20 रुपए भी दिए जाएंगे. प्रत्येक गृहिणी को रसोई खर्च के लिए 1,100 रुपये प्रति माह दिये जायेंगे. इसके साथ ही, हर बीपीएल परिवार को 100 वर्ग गज के प्लॉट पर घर मिलेगा. सरकारी कर्मचारियों की ओपीएस बहाल की जाएगी. हर गांव में महिलाओं के लिए सत्संग भवन बनाए जाएंगे.

घोषणाओं पर पार्टी से हो चुकी है चर्चा

इन दिनों मुख्यमंत्री हरियाणा में पोर्टल पर काम कर रहे हैं. इसके तहत, हर काम पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है. इस पोर्टल को लेकर लगातार विवाद होता रहा है. इस पोर्टल पर बोलते हुए ओपी चौटाला ने कहा कि वह सरकार द्वारा जारी किए गए सभी प्रकार के पोर्टल बंद कर देंगे और सिर्फ राशन कार्ड के आधार पर ही सुविधाएं देंगे.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

बिजली विभाग द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटरों को हटाकर नए मीटर लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं पर गहनता से विचार करने के बाद ही ये घोषणाएं की गई हैं. इसलिए पार्टी इन सभी घोषणाओं को पूरा करने में सक्षम है.

कर्ज पर सरकार को घेरा

वर्ष 2004- 05 में इनेलो पार्टी के सत्ता में आने के समय राज्य पर कुल कर्ज 23,679 करोड़ रुपये था. कांग्रेस शासनकाल में यह कर्ज राशि बढ़कर 81,806 करोड़ रुपये हो गई यानी करीब 350 फीसदी की बढ़ोतरी. मौजूदा गठबंधन सरकार में इस साल के बजट में कर्ज की रकम 2.85,885 करोड़ रुपये दिखाई गई है. संभावना है कि इस साल के अंत तक कर्ज की रकम करीब 3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit