खट्टर सरकार ने की सिफारिश, पहले सांसदों और विधायकों को दी जाए कोरोना वैक्सीन

पंचकुला । कोरोना वैक्सीन के वितरण की जो योजना केंद्र सरकार ने बनाई थी. उसके मुताबिक कोरोना की वैक्सीन सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर फ्रंटलाइन वर्कर और 50 से उम्रदराज लोगों के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी. कोरोनावायरस इन का इंतजार सभी को है.

इसी बीच हरियाणा सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को एक पत्र लिखकर सिफारिश की है कि वैक्सीन के आने पर पहले इसे माननीय को लगाया जाए. राज्यों के सांसदों और मंत्रियों के वैक्सीन लगाने के पीछे यह दलील दी है कि सांसद और विधायक जन प्रतिनिधित्व करते हैं और वह अक्सर जनता में लोगों से मिलते रहते हैं.इसीलिए कोरोना की वैक्सीन के बचाव की प्राथमिकता में उन्हें रखा जाना चाहिए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

Corona Virus Vaccine

 विधायक और सांसदों को माननीय की लिस्ट में शामिल किया गया

बता दे कि हरियाणा में इस वक्त 10 सांसद है. इनमें से तीन केंद्रीय मंत्री भी है. इसके साथ ही 90 विधायक और 5 राज्यसभा सांसद भी है. स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी गई सिफारिश में राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने कहा है कि हरियाणा सरकार चाहती है कि पहले सांसदों और विधायकों को इसे लगाया जाए. इसके अलावा इस खत में मेयर एवं निगमों के चेयरमैन अथवा जनप्रतिनिधि के नाते किसी सरपंच जिला परिषद या अधिकारियों को प्राथमिकता सूची में शामिल करने की सिफारिश नहीं की गई है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

 

 केंद्र  सरकार की योजना अनुसार इन लोगों को शामिल किया जाएगा

केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले कहा था कि देश में कोरोना से लड़ने वाली वैक्सीन जल्द ही आने वाली है. वैक्सीन के वितरण के लिए जो योजना केंद्र सरकार ने बताई थी.उसके अनुसार सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर फ्रंटलाइन वर्कर और 50 से अधिक उम्र दराज के लोगों को वैक्सीन लगाने की बात कही गई थी. हालांकि इस सूची में 50 साल से कम उम्र के उन लोगो को भी शामिल किया गया था जिनकी गंभीर हालत बनी हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

सेना, पुलिस, फायर ब्रिगेड नगर निगम जैसे सेक्टर्स इसका हिस्सा होंगे. ये वो लोग है जिन्होंने हमेशा देश की डिफेंस और सिविक जरूरतों का महामारी के वक्त ध्यान रखा है.इसीलिए कोविड-19 इनकी लिस्ट में उनका दूसरा नंबर होगा. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस लिस्ट में माननीय को चौथे नंबर पर रखा जाएगा.

कोरोना वैक्सीन के उनके लिए सभी राज्यों में राज्य स्तर पर संचालन समिति और टास्क फोर्स का गठन हो चुका है. इसके साथ ही जिला और ब्लॉक स्तर पर भी टास्क फोर्स बनाए गए हैं

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit