हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर फिर एक्शन मोड में BJP, जिला प्रभारियों की लिस्ट जारी

चंडीगढ़ | हरियाणा सहित देशभर में इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई है. इसके तहत, पार्टी ने आज हरियाणा के सभी जिलों में प्रभारी नियुक्ति की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने आज जिला प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए पार्टी के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

Nayab Singh Saini

सतीश नांदल और विपुल गोयल को बड़ी जिम्मेदारी

रोहतक से बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल को सोनीपत तो वहीं, विपुल गोयल को रोहतक जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है. हिसार से जवाहर सैनी और गुरूग्राम से संदीप जोशी को जिला प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, रोहतक से प्रदेश सचिव रेणु डाबला को भिवानी का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, जिला जींद में प्रभारी की जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार को दी गई है.

जिला प्रभारियों की सूची

  • पंचकूला: प्रमोद कौशिक
  • अंबाला: श्री धरमबीर मिर्जापुर
  • यमुनानगर: वेदपाल ओड
  • कुरुक्षेत्र: श्रीमती बन्तो कटारिया
  • कैथल: मनीष यादव
  • करनाल: भारत भुषण जुयाल
  • पानीपत: उमेश शर्मा
  • झज्जर: कैप्टन भुपेंद्र
  • सिरसा: श्री वेद फुला
  • फतेहाबाद: सुरेन्द्र आर्या
  • चरखी दादरी: महेश चौहान
  • महेन्द्रगढ़: श्रीमती गार्गी कक्कड़
  • रेवाड़ी: नसीम अहमद
  • नूंह: समय सिंह भाटी
  • पलवल: अरविंद यादव
  • फरीदाबाद: श्री जीएल शर्मा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit