हरियाणा बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, चुनाव मैदान में दिखेंगे ये 40 धुरंधर

चंडीगढ़ | आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों मुस्तैद नजर आ रही है. कोई भी पार्टी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. मुख्य तौर पर दौड़ में कांग्रेस और BJP आगे हैं जो बहुमत के आंकड़े को छूने का माद्दा रखती हैं. तमाम पार्टियों के प्रत्याशी 12 सितंबर तक नामांकन दर्ज करवा चुके हैं. वहीं, भाजपा ने बाकी पार्टियों से एक कदम आगे निकलते हुए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

BJP

लिस्ट में शामिल कई बड़े नाम

पार्टी द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 नाम शामिल है. इनमें कई केंद्रीय मंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा कई बड़े चेहरे शामिल है.

बीजेपी के लिए रहा मुश्किलों भरा समय

बता दें कि जब से हरियाणा भाजपा द्वारा टिकटों का बंटवारा किया गया है तब से दर्जन भर से ज्यादा नेता नाराज हो गए हैं. कइयों ने पार्टी छोड़ दी है. कुछ नेता कांग्रेस में शामिल हो गए, तो कुछ आम आदमी पार्टी में. कुछ नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला कर दिया है. हालाँकि, आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी पर इनका क्या असर पड़ेगा, यह देखने वाली बात रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit