चंडीगढ़ | हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी खत्म करने और सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव की रणनीति बनाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार दोपहर 3 बजे हरियाणा के दिग्गज नेताओं के साथ बैठक करेंगे ताकि पार्टी का संगठन जल्द से जल्द बनाया जा सके. लंबे समय से संगठन बनाने की कवायद चल रही है.
32 नेताओं की भेजी सूची
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) की ओर से 32 नेताओं की सूची भेजी गई है. वहीं, कई नेताओं को दिल्ली हाईकमान से भी फोन आ रहे हैं. पार्टी चाहती है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी एक मंच पर आएं और लोकसभा चुनाव के लिए ऐसे चेहरों की तलाश की जाए जो बीजेपी नेताओं को चुनाव में हरा सकें. संगठन बनाने को लेकर कोई नतीजा नहीं निकल पा रहा है. कई बैठकें भी हो चुकी है.
ये लोग रहेंगे मौजूद
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा, किरण चौधरी, कैप्टन अजय यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ विधायक भी भाग लेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!