चंडीगढ़ | लोकसभा चुनाव में वोट बैंक साधने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने एक नई रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) ने राहुल गांधी की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” का मैसेज घर -घर तक पहुंचाने के लिए एक्शन प्लान बनाया है. इसके तहत हर विधानसभा क्षेत्र में 25 से 50 बूथ के ग्रुप बनाए जाएंगे, जो प्रतिदिन दो बूथ के हिसाब से 25 दिन तक गांव- गांव जाकर जनसंपर्क करेंगे.
दीपक बाबरिया का बयान
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा है कि इन कार्यक्रमों को अंतिम रूप प्रदान करने के लिए 3 से 5 फरवरी के बीच लोकसभाओं की क्षेत्रवार बैठकें होंगी. प्रत्येक कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता, फ्रंटल संगठनों, विभागों व कांग्रेस से जुड़े सामाजिक क्षेत्र के व्यक्तियों को जनसंपर्क यात्रा में आवश्यक रूप से शामिल होने के लिए कहा गया है.
उन्होंने बताया कि अगले 20 से 25 दिनों में हर दिन कम से कम दो बूथों का दौरा कर कार्यकर्ता घर- घर जाकर लोगों से संवाद स्थापित करेंगे और राहुल गांधी की न्याय यात्रा के संदेश का प्रचार-प्रसार करेंगे. आगामी दिनों में हर ब्लॉक पंचायत/ जिला/ सेक्टर/ मंडल समिति संदेश यात्रा में अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहकर कार्य करेगी.
बाबरिया ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से इसकी तैयारी के लिए एक मीटिंग 3 फरवरी से 5 फरवरी के बीच रखी जाएगी, जिसमें पार्टी विधायक, पूर्व विधायक, जिले के पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, फ्रंटल संगठनों व विभागों, प्रकोष्ठ के चेयरमैन, संसदीय प्रत्याशी, पूर्व प्रत्याशी, AICC डेलीगेट व स्टेट डेलीगेट मौजूद रहेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!