चंडीगढ़ | हरियाणा कांग्रेस विधायक और प्रतिनिधियों की बैठक जो पहले 19 सितंबर को होनी थी, अब 20 सितंबर को स्थानांतरित कर दी गई है. हालांकि कल होने वाली बैठक तय मानी जा रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के अंदर चल रही उथल-पुथल के चलते इसे लेकर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं.
दरअसल, पहले कुमारी शैलजा और फिर अब पार्टी के बाकी नेताओं की भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से लड़ाई शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक विरोध कर रहे नेताओं ने विवाद को लेकर केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए) में शिकायत दर्ज कराई है. राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी और शैलजा या अन्य नेताओं ने रविवार को पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण में शिकायत दर्ज कराई है.
यहाँ पढ़े पूरा मामला
आपको बता दें कि इसके मुखिया मधुसूदन मिस्त्री हैं. सभी ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि रविवार को सभी नेताओं ने कांग्रेस मुख्यालय में मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात की. इन सभी की शिकायत है कि हरियाणा से आने वाले पीसीसी सदस्य जो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में मतदान करेंगे, उनमें ज्यादातर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक शामिल हैं. इन सभी का आरोप है कि राज्य में अन्य नेताओं की अनदेखी की गई है.
बताया जा रहा है कि मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी से मंजूरी मिलने के बाद सूची हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के पास आई है. अब से पीसीसी के प्रतिनिधि 190 से 95 के करीब आएंगे, जबकि जिलाध्यक्षों की सूची में समय लगेगा. लेकिन इन सबके बीच हरियाणा कांग्रेस के विधायकों और प्रतिनिधियों की बैठक किसकी होगी, इस पर संशय बना हुआ है. बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए 24 से 30 सितंबर के बीच नामांकन दाखिल किया जा सकता है और चुनाव 17 अक्टूबर को होना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!