चंडीगढ़ | हरियाणा कांग्रेस के पदाधिकारियों की लिस्ट 20 सितंबर को आ सकती है. 20 सितंबर को हरियाणा कांग्रेस संगठन की घोषणा की जाएगी. रिटर्निंग ऑफिसर ताराचंद ने अपनी सूची पीसीसी को सौंप दी है. इसे लेकर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने पीसीसी की बैठक बुलाई है. करीब 195 पदाधिकारियों की सूची जारी की जा सकती है. इस संबंध में कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी होगी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भी शामिल होंगे. इसके साथ ही, राज्य संगठन के नए अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि इसमें विधायकों, पूर्व विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को तरजीह दी गई है.
2014 से हरियाणा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी का नहीं हुआ गठन
2014 से हरियाणा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी का गठन नहीं हुआ है. इसमें गुटबाजी की भी बड़ी भूमिका रही है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि जब अशोक तंवर प्रदेश अध्यक्ष हुआ करते थे तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनसे चिपके रहते थे. कभी-कभी उनके समर्थक आपस में झगड़ जाते थे. इस वजह से दोनों नेता कभी एक साथ बैठक में शामिल भी नहीं हुए. यहां तक कि हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भी कोई नहीं जाता था.
शैलजा के कार्यकाल में इसलिए नहीं हो पाया कार्यकारिणी का गठन
2019 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कुमारी शैलजा को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने पर भी यही स्थिति बनी रही. चर्चा है कि कुमारी शैलजा और भूपेंद्र हुड्डा गुट के बीच भी सामंजस्य नहीं हो पाया जिसके कारण शैलजा के कार्यकाल में भी राज्य कार्यकारिणी का गठन नहीं हो सका. आपको बता दे कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा का हरियाणा में बहुत बड़ा जनाधार है. मौजूदा 31 कांग्रेस विधायकों में से ज्यादातर हुड्डा के साथ हैं. यही वजह है कि हुड्डा राज्य में अपने तरीके से कांग्रेस चलाते हैं. गुटबाजी की इस जंग के बीच कांग्रेस संगठन का ऐलान करना बेहद जरूरी है.
जल्द ही संगठन को लेकर काम होगा- शैलजा
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा 15 सितंबर को हिसार पहुंची थीं. इस दौरान कहा था कि लंबे समय से राज्य में कोई संगठन नहीं है. इसके कारण जो भी हों, लेकिन यह अन्याय है. पिछले कई सालों से मेहनत कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी में कोई पहचान नहीं मिल पाई है. यह उनके लिए बेहद निराशाजनक है. इसके लिए मुझे और कांग्रेस के सभी नेताओं को अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए. अपने कार्यकर्ताओं को मान्यता नहीं दे पा रहे हैं. कहीं न कहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय हुआ है. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही संगठन को लेकर काम होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!