रोहतक | हरियाणा से बहुत ही दिलचस्प और महत्वपूर्ण राजनीतिक खबर निकल कर सामने आ रही है. कांग्रेस के द्वारा हरियाणा की राजनीति मे बहुत बड़ा बदलाव किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को संगठन में जगह नहीं मिली है जबकि रणदीप सिंह सुरजेवाला को कांग्रेस पार्टी के महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया हैं. बहरहाल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इस बार पद न मिल पाया हो लेकिन, उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा को स्थान दिया गया है.
गुलाम नबी आजाद को भी पद से हटाया
कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पहले ही संगठन में होने वाले बड़े बदलावों के संकेत दे दिये थे. अब ये बड़े बदलाव सामने आ रहें हैं. गुलाम नबी आजाद को भी हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी के पद से विमुख कर दिया गया है. अब उनके स्थान पर विवेक बंसल को हरियाणा कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया है. कल देर शाम तक कांग्रेस के नये पदाधिकारियों की लिस्ट जारी कर दी गई है.
रणदीप सिंह सुरजेवाला बने महानायक, मिली तिहरी जिम्मेदारी
कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला को बना दिया गया है. उन्हें कर्नाटक की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. साथ ही, उन्हें छह सदस्यीय विशेष कमेटी में भी शामिल किया गया है. सांगठनिक और ऑपरेशनल मामलों को देखने वाली इस राष्ट्रीय कमेटी में सुरजेवाला के सहित उच्च स्तर के छह नेता शामिल हैं. इसके अतिरिक्त कांग्रेस वर्किंग कमेटी में भी सुरजेवाला को सदस्य बनाया गया है. दीपेंद्र हुड्डा और कुलदीप बिश्नोई को विशेष आमंत्रित सदस्यों में शामिल किया गया है. दोनों को इस बार साइड कर दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!