हरियाणा कांग्रेस ने शुरू किया ‘मेरा घर, आपका घर’ अभियान, राहुल गांधी के आवास खाली करने पर लिया फैसला

चंडीगढ़ | राहुल गांधी के समर्थन में हरियाणा कांग्रेस ने ‘मेरा घर, आपका घर’ अभियान शुरू किया है. इसी कैंपेन के तहत कांग्रेस नेता राहुल को हरियाणा में रहने का न्यौता दे रहे हैं. प्रदेश के हर जिले से नेता और कार्यकर्ता राहुल को अपने घर पर रहने का निमंत्रण पत्र भेजेंगे. राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद केंद्र सरकार ने उन्हें दिल्ली स्थित उनके 12 तुगलक लेन स्थित आवास को खाली करने का नोटिस दिया है.

Indian National Congress INC

पीएम को किए जा रहे टैग

कांग्रेस नेता हरियाणा से राहुल गांधी को भेजे गए निमंत्रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग कर रहे हैं. हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज ने प्रचार अभियान के तहत राहुल गांधी को अपने घर पर रहने का न्यौता भेजा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि राहुल गांधी को सरकार के घर से हटाया जा सकता है लेकिन जनता के दिलों से नहीं. उन्होंने राहुल को गुरुग्राम में रहने का न्योता दिया है.

कांग्रेस ने 7 घंटे तक किया सत्याग्रह आंदोलन

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर हरियाणा कांग्रेस ने बीते रविवार को दिल्ली समेत पूरे हरियाणा में 7 घंटे का सत्याग्रह किया. चंडीगढ़ में सत्याग्रह के दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हम इस फैसले से सहमत नहीं हैं, पूरे हरियाणा राज्य में इसका विरोध हो रहा है. पार्टी अध्यक्ष चौधरी उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और अन्य नेताओं ने चंडीगढ़ पार्टी मुख्यालय में शिरकत की.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

सरकार बदले की भावना से कर रही काम: उदयभान

हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. केंद्र सरकार कितनी भी कोशिश कर ले विपक्ष की आवाज को दबा नहीं पाएगी. उदयभान ने कहा कि विपक्ष का कोई भी नेता बोलता है तो उसे ED- CBI के जरिए धमकी दी जाती है.

यूथ कांग्रेस सड़कों पर आई

हरियाणा में राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द करने के समर्थन में यूथ कांग्रेस के नेता सड़कों पर उतरे हुए हैं. हाल ही में, उन्होंने दिल्ली- जयपुर हाईवे पर खेड़की- दौड़ा टोल पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. हरियाणा पुलिस ने हाईवे जाम करने के मामले में यूथ कांग्रेस के 11 नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसमें यूथ कांग्रेस के धरना अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा का नाम भी शामिल है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को करेगी एकजुट

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चंडीगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने राहुल गांधी के बहाने क्षेत्रीय पार्टियों पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दलों को सोचना होगा कि अगर केंद्र सरकार कांग्रेस जैसे पार्टी के सबसे बड़े नेता के खिलाफ मनमानी कार्रवाई कर सकती है तो उनके नेताओं का क्या होगा. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि क्षेत्रीय पार्टियां एक छत के नीचे आकर केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit