हरियाणा सरकार ने इस विधायक का चेयरमैन पद से इस्तीफा किया मंजूर, जाने नाम

चरखी दादरी | सोमबीर सांगवान (दादरी से विधायक) ने अपने चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है और हरियाणा सरकार द्वारा यह इस्तीफा मंजूर भी कर दिया गया है. इसके लिए हरियाणा सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.

BJP

किसान आंदोलन के समर्थन में दिया इस्तीफा

आपको बता दें कि सोमबीर सांगवान जो दादरी से निर्दलीय विधायक हैं, उन्होंने बीजेपी सरकार का समर्थन किया था. कुछ समय पहले ही हरियाणा सरकार द्वारा सोमबीर सांगवान को चेयरमैन नियुक्त किया गया था. परंतु अब किसान आंदोलन के समर्थन में आकर सोमबीर सांगवान ने अपने चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है और हरियाणा सरकार ने भी अब इस इस्तीफे को मंजूर कर लिया है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

अब इनको मिला चेयरमैन पद का प्रभार

इसके लिए हरियाणा सरकार की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में लिखा है कि हरियाणा के राज्यपाल ने श्री सोमबीर सांगवान, विधायक दादरी अध्यक्ष, हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड, पंचकूला के अनुरोध दिनांक 30 नवंबर 2020 के इस्तीफे को स्वीकार करने की कृपा की है. इसके अतिरिक्त हरियाणा के गवर्नर, हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड, पंचकूला के चेयरमैन पद का अतिरिक्त प्रभार डॉक्टर राजा शेखर वूंदरू को सौंप कर प्रसन्न है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit