हरियाणा सरकार ने लव जिहाद को लेकर बनाया कानून, विधानसभा से मंजूरी मिलना बाकी

चंडीगढ़ | हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में लव जिहाद को लेकर कानून बनाया गया है और इसके नियम बनाए जा रहे हैं और इस बार इसे विधानसभा में भी पेश किया जाएगा. विज ने कहा कि केंद्र ने पहले हरियाणा संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम को कुछ आपत्तियों के साथ वापस भेज दिया था लेकिन इन आपत्तियों को दुरुस्त करने के बाद अब इसे विधानसभा में पेश किया जाएगा.

anil vij

राहुल गांधी का हरियाणा में स्वागत: विज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के हरियाणा में प्रवेश पर विज ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा के लिहाज से जो भी इंतजाम करने होंगे, सभी इंतजाम किए जाएंगे और उनका हमारे राज्य में स्वागत है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

राहुल गांधी के युवाओं की बेरोजगारी को लेकर किए गए ट्वीट पर गृह मंत्री विज ने पलटवार करते हुए उन पर सवाल खड़े किए और कहा कि जिस सरकार ने देश में 50-60 साल शासन किया, वह इसके लिए दोषी है और उसने ऐसा किया है. अपनी पीढ़ियों के बारे में क्यों नहीं सोचा. देश को मुफ्तखोरी की योजनाओं में क्यों डाला. पहले उन्हें इस पर विचार करना चाहिए और फिर कुछ कहना चाहिए.

हरियाणा में पुलिस अलर्ट

पंजाब में रॉकेट लॉन्चर हमले के मामले में गृह मंत्री ने कहा कि हम हमेशा अलर्ट पर रहते हैं और समय-समय पर अभियान भी चलाते हैं. कुछ दिन पहले हरियाणा में ऑपरेशन क्लीन चलाया गया था, जिसमें भारी मात्रा में कैप्सूल, हथियार और अन्य आपराधिक सामान बरामद किया गया था. समय-समय पर ऐसे अभियान चलाये जाते हैं जिससे हमारी पुलिस पूरी तरह से सतर्क रहती है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

गृह मंत्री अनिल विज ने हिमाचल में कांग्रेस की जीत पर बयान देते हुए कहा कि हरियाणा में बीजेपी बहुत मजबूत है और सरकार बेहतरीन काम कर रही है. हरियाणा में बीजेपी गुजरात में भी चुनाव परिणाम दोहराएगी.

पुलिस कर्मियों की पदोन्नति का मामला जल्द ही सुलझेगा

अंबाला रेंज के पुलिसकर्मियों के प्रमोशन के मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह बड़ी बात है कि अंबाला रेंज के पुलिसकर्मी प्रमोशन में काफी पीछे हैं. अंबाला में भर्ती हुए और गुरुग्राम के भर्ती हुए पुलिस कर्मी एक ही तारीख को इंस्पेक्टर बने और अंबाला का सिपाही वहीं है. मुद्दे को जल्द सुलझाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

सरकार किसानों की मांगों पर करेगी विचार

सिंघू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को लेकर मंत्री विज ने कहा कि आवाज उठाने और आंदोलन करने का अधिकार सभी को है. किसान सरकार के सामने अपनी बात रख रहे हैं और सरकार गंभीरता से चर्चा भी कर रही है. किसान नेताओं ने पिछले दिनों गृह मंत्री अनिल विज से भी मुलाकात की थी, जिस पर विज ने कहा कि किसान अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग लेकर आए थे. ज्यादातर मुकदमे वापस ले लिए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit