Haryana MC Election Live Result 2020: हरियाणा निकाय चुनाव लाइव रिजल्ट अपडेट, Live Updates

चंडीगढ़ | हरियाणा में 27 दिसंबर को संपन्न निकाय चुनाव के नतीजे (Haryana MC Election Live Result 2020) आज आएंगे. सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर संबंधित जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए हैं. सोनीपत, पंचकूला व अंबाला नगर निगम, रेवाड़ी नगर परिषद, सांपला, धारुहेड़ा और उकलाना नगरपालिका के चुनाव हुए हैं. मेयर, नगर परिषद व नगरपालिका अध्यक्ष का सीधा चुनाव हुआ है. यहां देखें मतगणना से जुड़े सभी अपडेट्स

Eelection Result Counting

Haryana MC Election Live Result 2020: लाइव अपडेट newicon


3:22PM : भाजपा के खाते में आया पंचकूला

पंचकूला से भाजपा के कुलभूषण गोयल जीते. कांग्रेस की उपिंदर आहलूवालिया को दी मात.


1:58PM : पंचकूला में 19वें राउंड के नतीजे जारी

पंचकूला में 19वें राउंड के नतीजे जारी हुए. बीजेपी 19वें राउंड में 4700 वोट से आगे. भाजपा को 35141 तो कांग्रेस को 30441 वोट मिले.


1:47PM : पंचकूला में भाजपा को बढ़त जारी

वार्ड नंबर सात से कांग्रेस की प्रत्याशी उषा रानी विजेता बनी. पंचकूला में 18वें राउंड में बीजेपी को 33374 वोट मिले. कांग्रेस को 18वें राउंड में 28155 मिले. 5219 वोट से बीजेपी आगे है.


1:37PM : पंचकूला : वार्ड तीन से रितु गोयल जीतीं

पंचकूला के वार्ड नंबर तीन से भाजपा प्रत्याशी रितु गोयल को जीत मिली. वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमेल कौर विजेता बनीं.


1:24PM : पंचकूला में 16वें राउंड में कांग्रेस पीछे

पंचकूला में 16वें राउंड के नतीजे जारी हुए. बीजेपी को 16वें राउंड में 29661 वोट मिले. कांग्रेस को 16वें राउंड में 24415 मिले. 5246 वोट से बीजेपी आगे है.


1:16PM : पंचकूला वार्ड नं. 4 से जीतीं भाजपा उम्मीदवार

पंचकूला वार्ड नं 4 से भाजपा प्रत्याशी सोनिया सूद ने जीत हासिल की. भाजपा प्रत्याशी सोनिया सूद ने 1200 से ज्यादा वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी प्रियंका हुड्डा को हराया.


1:10PM : पंचकूला में भाजपा की बढ़त कायम

पंचकूला में 15वें राउंड में बीजेपी को 27584 वोट मिले. कांग्रेस को 15वें राउंड में 22534 वोट मिले हैं. भाजपा 5050 वोट से आगे चल रही है.


12:49PM : पंचकूला वार्ड नंबर नौ से जजपा प्रत्याशी को जीत

पंचकूला के वार्ड नंबर नौ से जजपा प्रत्याशी राजेश कुमार विजयी घोषित. वार्ड नंबर 5 से बीजेपी के जय कौशिक जीते.


12:24PM : अंबाला में शक्ति रानी को जीत, भाजपा को मात

अंबाला में पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की पत्नी शक्ति रानी को मिली जीत, भाजपा प्रत्याशी डॉ. वंदना शर्मा को हराया. हार के बाद डॉ. वंदना शर्मा ने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी.


12:14PM : सोनीपत में कांग्रेस को जीत

सोनीपत नगर निगम चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार निखिल मदान ने बीजेपी के ललित बत्रा को 13818 मतों से हराकर जीत दर्ज की.


12:09PM : पंचकूला में भाजपा के हरेंद्र मलिक जीते

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

पंचकूला में वार्ड नंबर दो से सुरेश वर्मा विजयी घोषित. वार्ड नंबर आठ से भाजपा के हरेंद्र मलिक को जीत मिली.


12:03PM : रेवाड़ी में भाजपा को जीत

रेवाड़ी नगर परिषद में प्रधान पद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पूनम यादव ने निर्दलीय उपमा यादव को 2086 वोट से मात दी.


11:56AM : सोनीपत में वार्ड 1 से भाजपा के हरिप्रकाश सैनी 25 वोट से जीते

सोनीपत में वार्ड 1 से भाजपा के हरिप्रकाश सैनी 25 वोट से, वार्ड 2 कांग्रेस के सुरेंद्र नैयर जीत गए हैं. वार्ड 3 से भाजपा के सुरेंद्र मदान, वार्ड 4 भाजपा की बबिता कौशिक, वार्ड 5 से निर्दलीय मुकेश सैनी और  वार्ड 6 से कांग्रेस की रेणु सैनी को जीत मिली हैं. वार्ड 7 से भाजपा के मुनिराम,  वार्ड 8 से भाजपा के पुनीत त्यागी, वार्ड 9 से कांग्रेस के राजीव सरोहा और  वार्ड 10 से भाजपा की ममता लूथरा जीतीं हैं. वार्ड 11 से भाजपा की इंदू वलेचा, वार्ड 12 भाजपा के लक्ष्मीनारायण तनेजा, वार्ड 14 से कांग्रेस सूर्या दहिया, वार्ड 15 से भाजपा के अतुल जैन, वार्ड 16 से कांग्रेस की मोनिका, वार्ड 17 से कांग्रेस के नवीन, वार्ड 18 कांग्रेस के मंजीत, वार्ड 19 से कांग्रेस के बिजेंद्र मलिक और वार्ड 20 से कांग्रेस की नीतू दहिया को जीत मिली.


11:26AM : अंबाला में भाजपा को चार, कांग्रेस को तीन वार्ड में जीत

अंबाला में हरियाणा जन चेतना पार्टी के जसवीर सिंह वार्ड नंबर 1 से जीते. वार्ड नंबर 2 से हरियाणा जन चेतना पार्टी के फकीर चंद और वार्ड नंबर 3 से भाजपा के मनीष आनंद जीते. वार्ड नंबर 4 से हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के विजय चौधरी उर्फ टोनी चौधरी को जीत मिली है. वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस के राजेश मेहता और वार्ड नंबर 6 से भाजपा की अर्चना छिबड़ जीती. वार्ड नंबर 7 से भाजपा की मोनिका मल और वार्ड नंबर 8 से भाजपा की मीना ढींगरा जीती. वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस की मेघा गोयल और वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस के मिथुन वर्मा को जीत मिली.


11:21AM : रेवाड़ी में नगर परिषद के प्रधान पद के लिए भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी में कड़ी टक्कर

रेवाड़ी नगर परिषद में प्रधान पद के लिए बेहद कड़ी टक्कर चल रही है. प्रधान पद के लिए भाजपा की पूनम यादव व निर्दलीय प्रत्याशी उपमा यादव के बीच बेहद कड़ा मुकाबला चल रहा है. नौ राउंड में भाजपा की पूनम यादव को अभी तक 15387, उपमा यादव को 14474 और कांग्रेस के विक्रम यादव को 8979 वोट मिले हैं.


11:03AM : पंचकूला में भाजपा को बढ़त

पंचकूला में 9वें राउंड के नतीजे जारी हुए. बीजेपी को 9वें राउंड में 16202 वोट मिले. कांग्रेस को 9वें राउंड में 13285 वोट मिले. 2917 वोट से बीजेपी आगे है.


10:55AM : धारुहेड़ा में निर्दलीय उम्मीदवार ने भाजपा को दी मात

अंबाला में वार्ड नंबर 1 से हरियाणा जन चेतना पार्टी के जसबीर ने जीत हासिल की. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को मात दी. वहीं रेवाड़ी में धारुहेड़ा में भाजपा-जजपा प्रत्याशी हारे, निर्दलीय उम्मीदवार कंवर सिंह सरपंच को जीत मिली. धारूहेड़ा में नगर परिषद चेयरमैन के लिए चुनाव मैदान में 10 उम्मीदवार थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

10:46AM : सोनीपत में पांच वार्डों पर कांग्रेस का कब्जा

सोनीपत में वार्ड 16 से 20 तक कांग्रेस को जीत मिली है. वहीं अंबाला में सातवें राउंड के बाद शक्ति रानी शर्मा फिर आगे हो गई हैं. वे 332 वोटों से आगे चल रही हैं. पंचकूला में आठवें राउंड में बीजेपी को 14242 वोट मिले हैं. कांग्रेस को 8वें राउंड में 12044 वोट मिले. 2198 वोट से बीजेपी आगे है.


10:41AM : पंचकूला में हार देख मतगणना केंद्र से बाहर गईं कांग्रेस उम्मीदवार

पंचकूला में वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस से पार्षद पद के उम्मीदवार कुलजीत वड़ैच अपनी हार देख मतगणना बीच में छोड़ बाहर चली गई.


10:34AM : सोनीपत में वार्ड-7 पर भाजपा को मिली जीत

सोनीपत में वार्ड-7 में भाजपा के मुनिराम जीते. उन्हें 1240 वोट मिले. दूसरे नम्बर पर निर्दलीय उम्मीदवार रहे, जिन्हें 1152 वोट मिले. मुनिराम 88 वोट से जीते.


10:32AM : उकलाना नगरपालिका चुनाव में सभी निर्दलीय जीते

उकलाना नगरपालिका चुनाव में  सभी निर्दलीयों को जीत मिली है. वार्ड 1 से सतवंत सिंह जीते. वार्ड 2 से जसविंदर सिंह और वार्ड 3 से ऋतु जैन जीती. वार्ड 4 अरुण गोयल और वार्ड 5 से ममता गोयल को जीत मिली. वार्ड 6 से रेखा गुप्ता और वार्ड 7 से हरीश कुमार ने जीत हासिल की. वार्ड 8 से गीता, वार्ड 9 से  सुनीता, वार्ड 10 से प्रवीण गिल विजयी रहे. वार्ड 11 से सुशील, वार्ड 12 से अंजू रानी पार्षद और वार्ड 13 से सुनील कुमार को जीत मिली.


10:17AM : अंबाला-सोनीपत में भाजपा पीछे

अंबाला में पांचवें राउंड के बाद शक्ति रानी शर्मा 2274 वोटों से आगे चल रही हैं. सोनीपत में कांग्रेस 9088 वोटों से आगे चल रही है.


10:11AM : पंचकूला और रेवाड़ी में भाजपा को बढ़त

पंचकूला मेयर चुनाव में चौथे राउंड में भाजपा के कुलभूषण गोयल 364 वोट से आगे चल रहे थे. पांचवें राउंड से कुलभूषण 708 वोट से आगे हैं. रेवाड़ी नगर परिषद चेयरमैन चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चौथे राउंड में 92 वोट से आगे हैं.


10:02AM : पंचकूला में तीसरे राउंड में भाजपा को बढ़त, अंबाला में पीछे

पंचकूला में तीसरे राउंड में भाजपा 55 वोट से आगे है. अंबाला में चार राउंड के बाद शक्ति रानी शर्मा कुल 1956 वोटों से आगे चल रही हैं.


9:55AM : धारुहेड़ा में जजपा पीछे

धारुहेड़ा नगर पालिका में चेयरमैन पद के लिए चुनाव में निर्दलीय बाबूलाल लांबा आगे चल रहे हैं, जबकि जजपा उम्मीदवार पांचवें नंबर पर हैं.


9:47AM : रेवाड़ी में भाजपा को बढ़त

रेवाड़ी नगर परिषद चेयरपर्सन के लिए मतगणना का पहला राउंड पूरा हो चुका है. अभी तक भाजपा आगे चल रही है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

9:42AM : अंबाला में भाजपा पीछे

अंबाला में भाजपा पीछे चल रही है. हरियाणा जन चेतना पार्टी की शक्ति रानी शर्मा को तीसरे राउंड तक 7669 और भारतीय जनता पार्टी की डॉ. वंदना शर्मा को 6210 वोट मिल चुके हैं.


9:37AM : पंचकूला-सोनीपत में भाजपा-कांग्रेस के बीच है सीधा मुकाबला

पंचकूला, सोनीपत में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा, जबकि अंबाला में चतुष्कोणीय मुकाबला है. रेवाड़ी नगर परिषद में भी भाजपा व कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है.


9:29AM : धारूहेड़ा नगरपालिका चुनाव में निर्दलीय आगे

धारूहेड़ा नगर पालिका चुनाव में पहले राउंड की गिनती पूरी हुई. इसमें निर्दलीय बाबूलाल लांबा आगे चल रहे हैं.


9:27AM : पंचकूला में पहले राउंड में कांग्रेस आगे

पंचकूला में पहले राउंड में कांग्रेस की प्रत्याशी उपिंदर आहलूवालिया 44 वोट से आगे चल रही हैं. अभी तक उपिंदर को 1747 वोट और कुलभूषण गोयल को 1703 वोट मिले हैं.


9:20AM : सिरसा उपचुनाव में हलोपा को जीत

सिरसा के वार्ड 29 के उपचुनाव में हलोपा प्रत्याशी 422 से जीत गई हैं.


9:13AM : सोनीपत : दूसरे राउंड में कांग्रेस आगे

सोनीपत में दूसरे राउंड में कांग्रेस के निखिल मदान 200 वोट से आगे हुए. पहले राउंड में ललित बत्रा 400 वोट से आगे थे.


9:11AM : हुड्डा के गढ़ में हारी भाजपा

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हलके गढ़ी सांपला किलोई के एकमात्र कस्बे सांपला के नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को करारी हार मिली है. निर्दलीय प्रत्याशी पूजा को कुल 6428 वोट मिले वहीं भाजपा प्रत्याशी सोनू वाल्मीकि को 2468 वोट मिले.


9:08AM : सांपला में निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा को मात दी

सांपला में निर्दलीय प्रत्याशी पूजा को मिली जीत. कुल वोट 6428 मिले. भाजपा प्रत्याशी को 2468 वोट मिले. पूजा की जीत के बाद लोगों ने खुशी मनानी शुरू कर दी.


9:00AM : अंबाला में एक वार्ड में बीजेपी, दो वार्डों में आजाद प्रत्याशी आगे

अंबाला नगर निगम चुनाव में मेयर पद प्रत्याशी के लिए हरियाणा जन चेतना पार्टी की शक्ति रानी भाजपा की डॉ. वंदना शर्मा से 600 वोट से आगे चल रही हैं. तीसरे नंबर पर हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट प्रत्याशी अमीषा चावला और कांग्रेस की मीना अग्रवाल बराबर हैं. अंबाला नगर निगम चुनाव में एक वार्ड में बीजेपी तो दो वार्डों में अभी आजाद प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.


8:30AM : रेवाड़ी में अभी नहीं खुला भाजपा का खाता

रेवाड़ी नगर परिषद के 21 वार्ड के में से पहले 3 वार्ड के चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं. इनमें दो में निर्दलीय व तीसरे वार्ड में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. भाजपा का खाता अभी तक नहीं खुल पाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit