हरियाणा में ‘सिर्फ बीजेपी की सरकार’ वाले सीएम के बयान पर मचा घमासान, जजपा ने दी ये नसीहत

चंडीगढ़ | मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ‘हरियाणा में सिर्फ बीजेपी की सरकार’ वाले बयान से BJP- JJP गठबंधन में सियासत गरमा गई है. शुक्रवार को कैथल में एक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा- मैंने कभी नहीं कहा कि मेरी सरकार है. हमेशा कहा कि हमारी सरकार है. दोनों पार्टियों ने मिलकर साढ़े तीन साल तक हरियाणा की खुशहाली के लिए सरकार चलाई है. आगे के गठबंधन के लिए दोनों दल बैठकर चर्चा करेंगे. अभी भविष्य के बारे में कुछ नहीं पता.

Dushyant Choutala 1

सीएम ने कही ये बातें

उधर जजपा के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह का सीएम को नसीहत देने वाला बयान आया. जिसमें कहा गया है कि हम सहयोगी हैं तो हिस्सेदार भी. हमें मुख्यमंत्री की बातों पर आपत्ति है. जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इन बातों पर चर्चा की जाएगी. 28 अप्रैल को मीडिया को दिए इंटरव्यू में सीएम ने कहा था कि हमने वादा किया था कि 3 हजार रुपये वृद्धावस्था पेंशन करेंगे और इस कार्यकाल में करेंगे. इससे ज्यादा नहीं करेंगे.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

हमने कभी 5,100 की बात नहीं की. सरकार मुख्य रूप से बीजेपी की है, जेजेपी की नहीं. जेजेपी हमारी मदद कर रही है हमने उनकी कभी नहीं सुनी. वह 5,100 के लिए कब प्रयास करेगी, कब नहीं?

सीएम के बयान पर दिया ये जवाब

इस बयान का जवाब देते हुए दुष्यंत ने कैथल में कहा- हमारे 10 विधायक हैं, 50 होते तो पहले दिन ही 5100 रुपये वृद्धावस्था पेंशन दे देते. इससे मुझे भी तकलीफ होती है और लोगों को भी. मैं अभी भी 5100 रुपये पेंशन के लिए प्रयास करता रहूंगा. समय डेढ़ साल है. क्या पता सूत की तरह बैठ जाए, उस दिन पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर हंगामा शुरू

बीजेपी- जेजेपी गठबंधन में खींचतान साल भर से शुरू हो गई थी जब बीजेपी ने नगर निगम चुनाव में जजपा से गठबंधन नहीं करने का ऐलान किया था. हालांकि, बाद में वे एक साथ लड़े. पंचायती राज चुनाव में कई जगहों पर दोनों पार्टियों के प्रत्याशी आमने- सामने थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और उनकी पूर्व विधायक पत्नी प्रेमलता कई मौकों पर जेजेपी पर निशाना साधते रहे हैं. वहीं, अब आगे 2024 के चुनावों में दोनों पार्टियों में किस तरह से आपसी तालमेल देखने को मिलता है, इस पर सबकी निगाहें हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit