राजस्थान में कांग्रेस की चिंता बढ़ी, JJP- BJP गठबंधन पर पढें लेटेस्ट खबर

चंडीगढ़ | राजस्थान विधानसभा चुनाव दिसंबर 2023 में प्रस्तावित हैं. इस बार राजस्थान चुनाव में हरियाणा की जननायक जनता पार्टी (JJP) भी उतरने जा रही है. इससे कई सीटों पर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि JJP- BJP के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने जा रही है. जेजेपी को हल्के में नहीं लेना चाहिए. यह वह पार्टी है जिसने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में पहली बार चुनाव लड़ा और 40 सीटें जीतीं और भाजपा को समर्थन देकर सरकार बनाई. पार्टी सुप्रीमो दुष्यन्त चौटाला हरियाणा के उपमुख्यमंत्री बने.

cm and dushant

गठबंधन के बाद होगा सीटों का बंटवारा

बता दें कि हरियाणा के बाद अब जेजेपी की नजर राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कई सीटों पर है. चुनाव से पहले दुष्यंत चौटाला राजस्थान के कई दौरे कर चुके हैं. राजस्थान चुनाव में जेजेपी हरियाणा की सीमा से लगे जिलों की सीटों पर बीजेपी के साथ गठबंधन कर अपने उम्मीदवार उतार सकती है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

इन सीटों पर लड़ सकती है जेजेपी चुनाव

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेजेपी हरियाणा से सटे राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, झुंझुनू और सीकर समेत कई जिलों में 5 से 20 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. नवलगढ़, फतेहपुर और दांतारामगढ़ सीटों की घोषणा पहले ही हो चुकी है. दांतारामगढ़ सीट पर पति वीरेंद्र सिंह और पत्नी रीटा सिंह आमने- सामने हो सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

रीता सिंह जेजेपी में हो गई शामिल

सीकर जिले की दांतारामगढ़ सीट से सीकर की पूर्व जिला प्रमुख रीटा सिंह को जेजेपी से टिकट मिलना तय है. हाल ही में, रीता सिंह जेजेपी में शामिल हुई हैं. रीता सिंह कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह की बहू और कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह की पत्नी हैं. रीता सिंह को जेजेपी की राजस्थान प्रदेश महिला मोर्चा की कमान भी सौंपी गई है.

इनेलो से अलग होकर जेजेपी का हुआ गठन

बता दें कि 9 सितंबर 2018 को इंडियन नेशनल लोकदल से अलग होकर दुष्यंत चौटाला ने जननायक जनता पार्टी का गठन किया था. दुष्यन्त चौटाला हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के पोते और अजय सिंह चौटाला के बेटे हैं. साल 2019 में वह हरियाणा में पहली बार 40 सीटें जीतने में सफल रही.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

पिछली बार आरएलपी अब जेजेपी

200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में 2018 के चुनाव में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ क्षेत्रीय पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की एंट्री हुई थी. 3 सीटें भी जीतीं और अब हरियाणा की क्षेत्रीय पार्टी जेजेपी राजस्थान में बढ़त बना रही है.

राजस्थान विधानसभा 2023 में दल की स्थिति

  • रिक्त- 1
  • भारतीय जनता पार्टी- 70
  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एम)- 2
  • स्वतंत्र- 13
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस- 108
  • राष्ट्रीय लोकदल- 1
  • राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी- 3
  • भारतीय ट्राइबल पार्टी- 2
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit