इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के बिगड़े बोल, आवारा सांड से की सीएम खट्टर की तुलना

रोहतक | जेबीटी भर्ती घोटाले में दस साल की सजा भुगत कर जेल से बाहर आएं इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लेकर एक विवादित बयान दिया है. रोहतक में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने पहुंचे ओपी चौटाला ने सीएम मनोहर लाल की तुलना गांव में घूमने वाले आवारा सांड से कर डाली. उन्होंने कहा कि गांव- देहात में आवारा घूमने वाले सांड को खट्टर कहते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

Om Prakash Chautala

इनेलो सुप्रीमो के बिगड़े बोल यही नहीं रुके और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए भी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. मीटिंग के दौरान अपने नेता की सेल्फी ले रहे एक युवक को बीच में ही टोकते हुए कहा कि कमबख्त मोदी जब से आया है, सेल्फी का चलन चल पड़ा है. बता दें कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और फिलहाल जेबीटी भर्ती घोटाले में दस वर्ष की सजा पूरी कर जेल से रिहा हुए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

रैली का न्यौता देने पहुंचे

25 सितंबर को भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के जन्मदिन पर इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी जींद में विशाल रैली आयोजित करने जा रही है जिसका निमंत्रण देने ओमप्रकाश चौटाला रोहतक पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मौजूदा सरकार के कुशासन से आज प्रदेश का हर वर्ग दुःखी हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाता की आवाज नहीं सुनी जा रही है और वह पिछले नौ महीनों से प्रदर्शन कर रहा है. ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर चुनाव के लिए देरी कर रही है. इसलिए आने वाले समय में प्रदेश में इनेलो पार्टी की सरकार बनेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit