चंडीगढ़ | राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता को देखते हुए हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) पार्टी ने भी पदयात्रा निकालने की तैयारियां शुरू कर दी है. आईएनएलडी अध्यक्ष अभय चौटाला ने पदयात्रा की पुष्टि करते हुए कहा कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला से विचार विमर्श करने के बाद हमारी पार्टी ने भी पूरे हरियाणा में पदयात्रा निकालने पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि राजनीति के बदलते परिवेश में अब पद यात्राओं का चलन शुरू हो गया है.
प्रदेश अध्यक्ष ने दी पदयात्रा की विस्तृत जानकारी
इनेलो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने पदयात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इसकी शुरुआत 20 फरवरी 2023 से नूंह जिले से शुरू होगी और 25 सितंबर को इस पदयात्रा का समापन होगा. पदयात्रा के समापन पर 25 सितंबर को ताऊ देवीलाल की जयंती है और इस दिन एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा. यह पदयात्रा हरियाणा के सभी 90 विधानसभा हलकों से होती हुई अंतिम पड़ाव तक जाएगी.
200 युवाओं की टीम रहेगी मौजूद
नफे सिंह राठी ने बताया कि पदयात्रा के दौरान 200 युवाओं की टीम अभय चौटाला के साथ मौजूद रहेगी. पदयात्रा के दौरान हमारी पार्टी का फोकस बेरोजगारी, सुरक्षा, महिला उत्थान, किसान, मजदूर और कमेरे की आवाज बुलंद करने पर रहेगा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल जो पदयात्रा को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हें 20 फरवरी को जवाब मिल जाएगा.
गठबंधन सरकार से दुखी है हर वर्ग
इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि आज मौजूदा गठबंधन सरकार से प्रदेश का हर वर्ग दुखी है और जनता आने वाले विधानसभा चुनावों में इनको सत्ता से बाहर करने के लिए तैयार बैठी है. वहीं सरकार के साथ गठबंधन में शामिल जननायक जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों का गठबंधन चंद दिनों का मेहमान है.
JJP के विधायकों को भारतीय जनता पार्टी अपने पाले में कर लेगी और इनके पास सिर्फ 2 विधायक रह जाएंगे. पार्टी के पुराने साथी जो किसी बहकावे में आकर हमसे दूर चले गए थे, वो सब वापस आ रहें हैं और फिर से पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!