चंडीगढ़ | हरियाणा से भाजपा के दिग्गज नेता बीरेंद्र सिंह आज अपने गृह जिले जिंद के उचाना कलां में एक बड़ी रैली करने वाले हैं. 76 वर्षीय बीरेंद्र सिंह के समर्थकों का कहना है सार्वजनिक जीवन में 50 साल पूरे करने के मौके पर यह रैली आयोजित की जा रही है. लेकिन इस रैली को उनके शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि बीते 3 साल से बीरेंद्र सिंह कोई रैली या कार्यक्रम आयोजित नहीं किया है.
ऐसे में इस रैली का खास उद्देश्य भाजपा नेतृत्व को उनकी ताकत का एहसास दिलाना और प्रतिनिधियों को संदेश देने माना जा रहा है. बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह बीते 1 सप्ताह से इस रैली की तैयारियों में जुटे हुए हैं. बृजेंद्र सिंह आईएएस अधिकारी रह चुके हैं और वर्तमान में हिसार सीट से भाजपा सांसद हैं.
इस रैली की दिलचस्प बात यह है कि इसमें सभी दल के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. जिसमें इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला, हरियाणा के आप प्रभारी और राज्यसभा सांसद सुनील गुप्ता के अलावा कांग्रेस एवं अकाली दल के नेताओं को भी न्योता दिया गया है.
हरियाणा की राजनीति की अच्छी समझ रखने वालों का कहना है कि भाजपा के दिग्गज नेता इस रैली के जरिए अपने गढ़ में शक्ति प्रदर्शन करना चाहते हैं. इसके अलावा भाजपा को दो मुद्दों पर कड़ा संदेश देना चाहते हैं. जिसका पहला मुद्दा है 2019 में आम चुनाव से पहले बीरेंद्र सिंह का चुनावी राजनीति छोड़ने का ऐलान.
चुनावी राजनीति छोड़ने के ऐलान के बाद बीरेंद्र सिंह के बेटे को उनकी सीट हिसार से टिकट दिया गया और वह वहां से सांसद बने लेकिन उनकी उम्मीद के मुताबिक उनके बेटे को कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया गया. जो बीरेंद्र सिंह की चाहत थी. ऐसे में इस शक्ति प्रदर्शन के जरिए वह भाजपा आलाकमान को संदेश देना चाहेंगे उनकी कितनी पकड़ है और उनके बेटे को पार्टी में तवज्जो देना कितना हैं.
इसके अलावा उचाना कलां विधानसभा सीट में बीरेंद्र सिंह का गांव भी आता है. जहां से उनकी पत्नी प्रेमलता ने विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और हरियाणा के मौजूदा मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को जीत हासिल हुई थी.ऐसे में बीरेंद्र सिंह अगले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!