BJP- JJP गठबंधन होगा फेविकोल जैसा मजबूत, जेपी नड्डा दें गए मूलमंत्र

चंडीगढ़ | हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और सरकार में शामिल जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन मजबूती से चलता रहें, इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय हरियाणा दौरें के दौरान मुहर लगा गए. दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व के साथ मुलाकात कर जेपी नड्डा हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी सरकार बनाने और गठबंधन मजबूती की पींग चढ़ता रहें, इसका मूलमंत्र देकर वापस दिल्ली लौट गए.

cm and dushant

बनेगी दोनोंं पार्टियों की आठ सदस्‍यीय समन्‍वय समिति

जेपी नड्डा ने बीजेपी- जेजेपी पार्टी के नेताओं को गठबंधन धर्म निभाने और गठबंधन सरकार की योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए दोनों दलों की समन्वय समिति गठित करने पर सहमति प्रदान की. इस समिति के सीएम मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व जजपा प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह समेत आठ नेता सदस्य होंगे. प्रदेश की समस्याओं और योजनाओं पर सीएम और डिप्टी सीएम एक समन्वय स्थापित कर काम करेंगे ताकि गठबंधन सरकार मजबूती से चलती रहें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

तीसरी बार सरकार बनाने का दावा

समन्वय समिति गठित करने के पीछे जेपी नड्डा ने कहा कि भविष्य में सभी तरह के चुनाव दोनों दल मिलकर लड़ें और इसका मूलमंत्र भी उन्होंने दोनों पार्टियों के नेताओं को दिया. इसके अलावा उन्होंने भाजपा सांसदों, विधायकों और पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ मंत्रणा और उसके बाद राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ संवाद किया.नड्डा अपने दो दिन के प्रवास के दौरान पार्टी की सबसे छोटी इकाई मंडल, बूथ और पन्ना प्रमुख से मिले और उन्हें टास्क दिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

हर महीने होगी समीक्षा बैठक

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गठबंधन सरकार के तीन साल के कार्यकाल की समीक्षा की ओर भविष्य में प्रदेश में होने वाले सभी चुनाव मिलकर लड़ने पर विचार विमर्श किया गया. नड्डा ने दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला से राजस्थान व हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों में जेजेपी की भूमिका पर सवाल पूछे. जेपी नड्डा ने जल्द समन्वय समिति गठित करने के निर्देश दिए और कहा कि वह गठबंधन सरकार के पूरे कार्यक्रम को सफलता के साथ लेकर आगे बढ़े. गठित कमेटी चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में काम करेगी. फिर इस कमेटी की हर महीने समीक्षा बैठक होगी.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

नई उर्जा का संचार

जेपी नड्डा के हरियाणा दौरें पर अपनी राय देते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जनता, संगठन, सरकार, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से सीधा संवाद कर एक नई उर्जा का संचार किया है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को हरियाणा में और अधिक मजबूत करने का संकल्प लेकर काम किया जाएगा.

वहीं जेजेपी पार्टी की ओर से दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेपी नड्डा के साथ बैठक में आपसी तालमेल, सरकार के कार्यकाल और भविष्य को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई. बैठक में गठबंधन की मजबूती और भविष्य में मिलकर आगे बढ़ने पर बीजेपी अध्यक्ष का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit