ऑक्सीजन विवाद के बीच केजरीवाल ने सीएम मनोहर लाल से की बातचीत, मांगी मदद

नई दिल्ली । अस्पतालों में आक्सीजन की भारी कमी के कारण दिल्ली और हरियाणा में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. कल ही स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिल्ली पर आक्सीजन टैंकर लूटने का आरोप लगाते हुए आक्सीजन टैंकरों को पुलिस सुरक्षा देने के निर्देश दिए थे. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से इस संबंध में फोन पर बातचीत की है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

manohar and kejriwal

केजरीवाल ने सीएम मनोहर लाल से ट्रकों की आवाजाही को लेकर मदद मांगी है. जिसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भरोसा दिलाया है कि वह हर संभव मदद के लिए तैयार हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी आक्सीजन संकट पर हरियाणा के मुख्यमंत्री से बातचीत की है.

गौरतलब है कि कल ही स्वास्थ्य मंत्री ने बताया था कि हमारा एक टैंकर फरीदाबाद अस्पतालों में आक्सीजन लेकर जा रहा था,जिसे दिल्ली में सरकार द्वारा लूट लिया गया था. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने तुरंत प्रभाव से आक्सीजन टैंकरों को पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कराई, ताकि ऐसी घटना दोबारा ना हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit