कुरुक्षेत्र | हरियाणा में BJP- JJP गठबंधन सरकार में दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी की भागीदारी और बढ़ गई है. JJP कोटे से वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे कुलदीप मुल्तानी को हरियाणा कृषि उद्योग निगम का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. मुल्तानी कुरुक्षेत्र जिले से हैं और वह पार्टी के सदस्यता अभियान को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं.
हाल ही में, उन्होंने कुरुक्षेत्र जिले में सदस्यता अभियान के तहत 1 हजार नए साथियों को जजपा पार्टी से जोड़कर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की गुड बुक में शामिल होने का मौका हासिल किया था. वो पिछले लंबे समय से संगठन में कई पदों पर कार्य कर चुके हैं. जजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक कुलदीप मुलतानी कुरुक्षेत्र से पार्टी के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
छोटे उद्यमियों के कल्याण का काम करेंगे: मुल्तानी
हरियाणा कृषि उद्योग निगम में चेयरमैन के पद पर नियुक्त किए गए कुलदीप मुल्तानी ने कहा कि मैं गठबंधन सरकार को पूरा विश्वास दिलाता हूं कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, उसका पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वाहन करूंगा. उन्होंने कहा कि निगम से जुड़ी सभी योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा. किसानों और छोटे उद्यमियों के कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.
व्यक्त किया आभार
चेयरमैन पद पर नियुक्त किए जाने के बाद कुलदीप मुल्तानी ने जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला, सीएम मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह का आभार व्यक्त किया. उन्होंने नई जिम्मेदारी सौंपे जाने पर सभी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!