हरियाणा में राज्यसभा सीट के लिए तेज हुईं लॉबिंग, अमित शाह से मिले कुलदीप बिश्नोई

चंडीगढ़ | हरियाणा में दीपेंद्र हुड्डा के रोहतक लोकसभा सीट से सांसद बनने पर उनकी राज्यसभा सीट खाली हो गई है. अब इस सीट पर उपचुनाव होना है, जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में हलचल मची हुई है. माना जा रहा है कि अगले 10 दिन के अंदर-अंदर चुनाव आयोग की ओर से राज्यसभा सीट पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी की जा सकती है.

kuldeep bishnoi
प्रतीकात्मक तस्वीर

लॉबिंग करने में जुटे बिश्नोई

हरियाणा में खाली हुई राज्यसभा सीट पर कुलदीप बिश्नोई ने दावेदारी पेश करते हुए आज अपनी पत्नी रेणुका बिश्नोई के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है. कहा जा रहा है कि भाजपा किसी भी समय राज्यसभा सीट के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर सकती हैं.

विधानसभा सीटों पर दिखेगा प्रभाव

हरियाणा में बीजेपी गैर जाट की राजनीति को प्रमोट कर रही है और कुलदीप बिश्नोई गैर जाट समाज का एक बड़ा राजनीतिक चेहरा माने जाते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) को राज्यसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित कर सकती हैं. अगर बीजेपी ऐसा करती है तो हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी और करनाल समेत कई विधानसभा सीटों पर इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है.

इसके अलावा, कुलदीप बिश्नोई को राज्यसभा भेजने के पीछे एक बड़ी वजह यह भी हो सकती है. कुलदीप बिश्नोई ने कार्तिकेय शर्मा के लिए राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी के भरोसे को जीता था. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी कुलदीप बिश्नोई को इस भरोसे का इनाम देती है या फिर किसी और के नाम की घोषणा की जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!