कांग्रेस में गतिरोध जारी, अब हरियाणा में G-23 की योजना का मन बनाया

नई दिल्ली । जी -23 की कांग्रेस गाथा जारी रहेगी, क्योंकि यह समूह हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक, दूसरे कार्यक्रम की योजना बना रहा है. वही बात करें तो नेता पार्टी के फैसलों पर दूर होते नजर आ रहे हैं. पार्टी आलाकमान स्थिति का आकलन कर रही है.

CONGRESS

पार्टी द्वारा वर्तमान स्थिति से सावधानी से निपटा जा रहा है

बता दें कि पार्टी आलाकमान की हालत से सावधानी से निपट रही  है, ताकि पार्टी कैडर को कोई गलत संदेश न जाए. इसलिए शीर्ष नेतृत्व उन वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के मूड में नहीं है . जो जम्मू में गांधी ग्लोबल फैमिली के कार्यक्रम में एकत्रित हुए थे. साथ ही उनकी टिप्पणी के लिए कोई भी स्पष्टीकरण नहीं मांगा गया है. शीर्ष नेतृत्व द्वारा सार्वजनिक शर्मिंदगी से बचने के प्रयास किए जा रहे हैं. कुरुक्षेत्र जिले में एक रैली की योजना चल रही है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

इसके लिए अभी तक यह निर्धारित नहीं किया गया है कि यह किस बैनर के अंतर्गत होगी . जी -23 के नेता जम्मू में मोर्चा खोलने वालों के बाद तनाव की स्थिति को सामान्य करने के मूड में नहीं है. जिसमें आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, राज बब्बर, भूपेंद्र सिंह हुड्डा जैसे नेताओं ने कहा है कि पार्टी कमजोर हो रही है, जो कि विपक्ष को भी कमजोर कर रही है. सिब्बल द्वारा आजाद की वकालत करते हुए कहा गया कि हम नहीं जानते कि पार्टी गुलाम आजाद के अनुभव का उपयोग क्यों नहीं करना चाहती.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

पार्टी के प्रवक्ता द्वारा दिया गया करारा जवाब

इसी के जबाव में पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मंच से कहा कि यह बेहतर होगा कि यह 5 चुनाव में कांग्रेस की मदद करें . यह सम्मानित नेता है और हम भी उनका सम्मान करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिसने इस्तेमाल शब्द का प्रयोग किया है, लगता है वह पार्टी की विरासत को नहीं जानता. जिस आदमी के बारे में इस शब्द का प्रयोग किया जा रहा है, वह 7 बार कांग्रेस का सांसद रह चुका है. साथ ही उन्होंने कहा कि सोनिया जी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

इंदिरा जी द्वारा उन्हें कैबिनेट में जगह दी गई, वह पार्टी के महासचिव भी रह चुके हैं. समूह के एक वरिष्ठ नेता द्वारा सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा गया है. यह नेता जम्मू में गांधी ग्लोबल फैमिली फंक्शन में उपस्थित थे. एएन आई को उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के बाद एआईसीसी से किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया और हमें कांग्रेस के लिए काम करने की सलाह दी जा रही है. चुनाव सिर पर है लेकिन हमें पार्टी द्वारा स्टार प्रचारक नहीं बनाया गया है. अगर हम चुनाव प्रचार के लिए जाते तो यह एक उम्मीदवार के खर्च में शामिल होगा और हम से संपर्क नहीं किया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit