बड़ी अपडेट: पंचायत चुनाव फ़रवरी में, चुनाव संबंधी तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

चंडीगढ़ । हरियाणा में पंचायत चुनाव फरवरी में आयोजित करवाए जाने की संभावना है. 21 जनवरी 2021 से पहले चुनाव की अटकलों पर विराम लगाया गया है. हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के बैलट पेपर की प्रिंटिंग को लेकर टेंडर जारी किया है. इस टेंडर के अनुसार जल्द ही बैलेट पेपर की प्रिंटिंग पंचायती चुनाव के लिए जल्द आयोजित करवाया जाना आवश्यक है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

Election Vote

फरवरी माह में आयोजित करवाए जाएंगे पंचायती चुनाव

इसके लिए एक अल्प अवधि का नोटिस जारी किया गया है. पंच व प्रधान का चुनाव बैलेट पेपर से होना है. इसके लिए लगभग 2 करोड और 1. 5 लाख बैलेट पेपर की आवश्यकता होगी. आयोग के इस नोटिस के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पंचायती चुनाव फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित करवाए जा सकते हैं. जनवरी के आखिरी सप्ताह में चुनाव आयोजित करवाने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

बैलेट पेपर की प्रिंटिंग को लेकर कार्य किया गया शुरू

आयोग द्वारा बैलेट पेपर की प्रिंटिंग को लेकर वेब ऑफसेट प्रिंटिंग मशीन,आरबीआई, आरबीआई सुरक्षित प्रेस से ई – निविदाएं आमंत्रित की है. निविदा फॉर्म ई प्रक्योरमेंट पोर्टल https://etenders.hry.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. पूर्ण निविदाओं के प्रस्तुतीकरण और अपलोड की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2021 है. 21 जनवरी सुबह 11:00 बजे तक है. तकनीकी बोलियां इसी दिन सुबह 11:30 बजे निवेदक आर्यन के प्राधिकार प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोली जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit