चंडीगढ़ | हरियाणा में कांग्रेस संगठन के गठन का इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं को सितंबर माह में नए जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष मिल सकते हैं. जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष बनाने में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का कोटा सिस्टम इस बार बिल्कुल नहीं चलेगा. कांग्रेस आलाकमान की ओर से हरियाणा में राष्ट्रीय सचिव स्तर के दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे जो प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया को संगठन खड़ा करने में मदद करेंगे. इन दोनों राष्ट्रीय सचिवों की नियुक्ति इसी महीने हो सकती है.
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने गुरुग्राम, करनाल, फरीदाबाद और सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत में दो राष्ट्रीय सचिवों की नियुक्ति के संकेत दिए हैं. बाबरिया भी इसी हफ्ते चंडीगढ़ दौरे पर आने वाले हैं जो 4 दिन तक यहां रहेंगे.
गुटबाजी खत्म करने का किया जाएगा प्रयास
इन 4 दिनों में दीपक बाबरिया अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र और सिरसा लोकसभा क्षेत्रों के प्रमुख नेताओं से चर्चा करेंगे. इस बीच 7 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हरियाणा के प्रमुख पार्टी नेताओं की बैठक करेंगे. इसमें पार्टी की गुटबाजी खत्म करने और लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने पर सहमति बनाने की कोशिश की जा सकती है.
इसी माह किया जाएगा संगठन का गठन
जब दीपक बाबरिया के सामने हरियाणा कांग्रेस संगठन का गठन न होने का मुद्दा उठाया गया तो उन्होंने कहा कि अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि सितंबर महीने में जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियां कर दी जाएंगी. कांग्रेस आलाकमान की ओर से नियुक्त किए जाने वाले 2 राष्ट्रीय सचिवों को हरियाणा में फील्ड में भेजा जाएगा. इन राष्ट्रीय सचिवों को राज्य की 5 लोकसभा सीटें आवंटित की जाएंगी. वह फील्ड में जाकर कार्यकर्ताओं से जिलाध्यक्षों के बारे में राय लेंगे.
रिपोर्ट के आधार पर होंगी नियुक्तियां
इसके साथ ही, लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर भी फीडबैक लिया जाएगा. राष्ट्रीय सचिवों की रिपोर्ट के आधार पर हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी कांग्रेस जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियां करेंगे. उन्होंने साफ कहा कि राष्ट्रीय सचिवों की रिपोर्ट को किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और नेताओं का कोटा सिस्टम नहीं चलेगा. कांग्रेस के प्रमुख नेताओं की राय को प्रदेश स्तर के संगठन में जरूर शामिल किया जाएगा ताकि प्रदेश स्तर पर सभी में एकता बनी रहे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!