दीपेंद्र हुड्डा ने जनता के बीच लगाई वादों की झड़ी, सरकार बनते ही हरियाणा की जनता को मिलेंगी ये सुविधाएं

चंडीगढ़ | हरियाणा में अगले साल लोकसभा और विधानसभा दोनों के लिए चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्य की राजनीतिक पार्टियां लोगों के बीच अपनी पैठ बनाने में लगी हुई हैं. ऐसे में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनता के बीच वादों की झड़ी लगा दी है.

deepender hooda

दीपेंद्र हुड्डा ने किए ये वादे

उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर 2024 में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वे 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे. इसके अलावा, 2,00,000 खाली सरकारी पदों को भरना सुनिश्चित किया जाएगा. वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर 6 हजार रुपये हर माह की जाएगी. पुरानी पेंशन योजना भी लागू रहेगी. गरीब परिवारों को 100- 100 गज के प्लाट नि:शुल्क दिए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

हुड्डा ने 2 हजार के नोट बंद होने पर कसा तंज

शनिवार को जींद की पुरानी अनाज मंडी में हाथ से हाथ जोड़ो रैली को संबोधित करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा किस तरह की सरकार है जो अपने छपे हुए नोटों की वजह से इतनी जल्दी विश्वास खो बैठी. भाजपा देश को आर्थिक रूप से खोखला करने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है. सीएम कार्यालय के अधिकारियों तक के भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है. एक घोटाले की जांच दूसरे घोटाले के सामने आने से खत्म नहीं हो जाती.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

प्रदेश में हर महीने होते हैं आंदोलन

राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिछले 9 सालों में हरियाणा में बेरोजगारी और गुंडागर्दी बढ़ी है. दोनों ही मामलों में हरियाणा देश में पहले नंबर पर है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कोई महीना ऐसा नहीं गुजरता जब कोई हलचल न हो. हुड्डा ने कहा कि सरकार प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ अन्याय कर रही है जिन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर देश- विदेश का नाम रोशन किया, उन खिलाड़ियों की उपेक्षा की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit