शिक्षा मंत्री के सामने हरियाणवी अंदाज़ में रखी गयी मांगे, सोनाली फ़ोगाट बोलीं- मंत्री जी थाम सुण ल्यो

हिसार | सोनाली फोगाट को आज कौन नही जानता, थप्पड़-चप्पल प्रकरण में काफी समय तक चर्चा में रहने वाली भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट ने एक गाँव मे हुए कार्यक्रम में कुछ अलग ही तरीके से शिक्षामंत्री से वार्ता की. दरअसल गांव कोहली में शिलान्यास कार्यक्रम हुआ था. इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर भी सम्मिलित हुए थे. उनके सामने सोनाली फौगाट ने ठेठ हरियाणवी लहजे में मांगे रखी. सोनाली ने कहा मंत्री जी थाम सुण ल्यो, आदमपुर हलके की मांगे तो पूरी करनी पड़ेगी.

Sonali Phogat

कुलदीप बिश्नोई पर कसा शिकंजा

सोनाली फौगाट ने 4-5 दिनों में करीब 25 गांवों का दौरा किया है. हर एक गांव में किसानों की फसलें खराब हो गई है. सोनाली फौगाट ने किसानों को मुआवजे की राशि प्रदान करके कुछ राहत दी जाने की मांग की है. सोनाली ने कुलदीप बिश्नोई पर शिकंजा कसते हुए कहा कि हलके के विधायक कुलदीप बिश्नोई कहते है कि सोनाली फौगाट को आदमपुर के गांवों का नाम तक पता नही है लेकिन यहां के विधायक जी को हलके के लोगों की समस्याओं तक का पता नही है।

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

सोनाली फौगाट पर लगे राजनीतिक लाँछन

बालसमंद राजकीय कालेज की विवादित 6 एकड़ जमीन पर विपक्ष के नेता सरकार व उन पर लांछन लगाते है. गांव के किसान अभिजीत ने महाविद्यालय निर्माण के लिए 35 एकड़ जमीन देने के लिए अपनी सहमति दी है, जितनी जमीन देंगे उतनी जमीन ग्राम पंचायत वापस देगी. इसके अलावा आदमपुर में वन्य जीवों के लिए रैसक्यू सैंटर, महिला कालेज व जाट धर्मशाला का निर्माण भी किया जाए.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

सोनाली फौगाट द्वारा की गई मांगे

  • गांव ठसका में जर्जर हुई सरकारी स्कूल की बिल्डिंग को तोड़कर नया भवन बनाया जाए.
  • चूली बागडिय़ान में खेल परिसर के बीच में लगे पेड़ों को कटवाया जाए.
  • गांव कोहली व चूली खुर्द को 25-25 लाख रुपये की ग्रांट दी जाए.

सोनाली फौगाट ने कहा कि आदमपुर में पीने के पानी व सीवरेज व्यवस्था की हालत सुधारने के लिए 111 करोड़ रुपये का अस्टीमेट बनाकर भेजा गया है. जिसे मंजूर करवा कर लोगों की समस्याओं की समस्याओं को जड़ से मिटाया जा सके. अनेक ग्राम पंचायतों व संगठनों ने मांग पत्र दिए. मांगे सुनकर शिक्षा मंत्री ने इन दोनों गांवों को 5-5 लाख रुपये की ग्रांट देने की बात कहकर बाकी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit