चंडीगढ़ | हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को मतदान होगा. जैसे- जैसे मतदान का समय नजदीक आ रहा है, वैसे- वैसे प्रदेश का सियासी पारा गरमाता जा रहा है. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा 8 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के बाद मुकाबले में और रंग भर गया है. हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. आइए जानते हैं किन सीटों पर कांग्रेस बीजेपी को चुनौती पेश कर रही है.
रोहतक में गढ़ की लड़ाई
रोहतक लोकसभा सीट पर हुड्डा परिवार का दबदबा रहा है, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के अरविंद शर्मा ने इस किलें को फतह कर दिया था और दीपेंद्र हुड्डा को हार का मुंह देखना पड़ा था. इस बार फिर से दोनों उम्मीदवार आमने- सामने हैं. हुड्डा परिवार रोहतक लोकसभा क्षेत्र की जनता से पिछली बार की गलती न दोहराने की अपील कर रही है, तो वहीं बीजेपी के अरविंद शर्मा कह रहे हैं कि केंद्र में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है और विकास के लिए सरकार का सांसद होना जरूरी है.
हिसार सीट पर चौटाला परिवार में घमासान
हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी ने रणजीत चौटाला को टिकट दी है जबकि JJP की और से दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला और INLD की ओर से सुनैना चौटाला चुनावी ताल ठोक रही है.
वहीं, कांग्रेस ने जयप्रकाश उर्फ जेपी को प्रत्याशी घोषित कर इस मुकाबले को और रोमांचक बना दिया है. उनके आने से बीजेपी उम्मीदवार को जीत हासिल करने के लिए एड़ी- चोटी का जोर लगाना पड़ेगा क्योंकि जेपी यहां से पहले भी सांसद रह चुके हैं. इसके अलावा, उन्हें लोगों की नब्ज पकड़ने का खासा अनुभव है. वहीं, रणजीत चौटाला को किसानों की भारी नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस चार कोणीय मुकाबले में किस पार्टी के उम्मीदवार को जीत हासिल होगी.
भिवानी में रोमांचक मुकाबला
भिवानी सीट से बीजेपी ने लगातार दो बार के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह को फिर से प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने राव दान सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि, किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी भी कांग्रेस की टिकट पर प्रमुख दावेदार थी. ऐसे में उनका समर्थन राव दान सिंह को कितनी मजबूती प्रदान करता है, यह देखना दिलचस्प होगा.
वहीं, JJP ने राव बहादुर सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी उम्मीदवार को जहां किसानों का विरोध झेलना पड़ रहा है तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को हुड्डा का समर्थन मजबूती प्रदान करेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!