चंडीगढ़ | हरियाणा में विपक्षी दलों के गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर घमासान मच चुका है. जिस तरह के विवाद की आशंका थी, ठीक वैसा ही हुआ. कई दिनों से यह आशंका थी कि लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और इंडिया में शामिल होने की तैयारी कर रही इनेलो के बीच सहमति नहीं बन पाएगी. बता दे चंडीगढ़ पहुंचे विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से जब सीटों के बंटवारे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीट पर दावेदारी का कोई आधार होना चाहिए.
10 लोकसभा सीटों पर पार्टी लड़ेगी चुनाव
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने स्वस्थ लोकतंत्र के लिए विपक्षी दलों की एकजुटता को सराहनीय पहल बताया लेकिन साथ ही यह भी कहा गया कि सीटों का बंटवारा राजनीतिक दलों के पास उपलब्ध वोट बैंक के आधार पर किया जाता है. हुड्डा ने इशारों में कहा कि आम आदमी पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल का किसी भी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का दावा नहीं है. कांग्रेस हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
हुड्डा ने आदमपुर सीट का दिया उदाहरण
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां आम आदमी पार्टी को कितने वोट मिले यह सबको पता है. हुड्डा ने कहा कि पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी थी. ऐसे में कांग्रेस सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
अभय चौटाला के दावे पर कही ये बात
जब पत्रकारों ने भूपेन्द्र हुडा से पूछा गया कि अभय सिंह चौटाला दावा कर रहे हैं कि पिछले साल उनके मंच पर ही भारत (विपक्षी महागठबंधन) की नींव रखी गई थी, तो हुडडा ने कहा कि यह अलग बात है और चुनाव लड़ना अलग बात है. उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की स्थिति भी स्पष्ट की. हुड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ने में सक्षम है.
अफवाहों का कोई आधार नहीं
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया द्वारा जिला अध्यक्षों के नाम के दो पैनल बनाने से जुड़े सवाल पर हुड्डा ने कहा कि सुनी- सुनाई बातों का कोई आधार नहीं है. कांग्रेस संगठन के गठन की प्रक्रिया तेजी से जारी है. कांग्रेस में किसी भी तरह की गुटबाजी से इनकार किया और यह भी कहा कि सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है. नूंह हिंसा की पूरी जांच हो.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!