चंडीगढ़ | हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद राजनितिक बयानबाजी कम होने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री बोगस वोटिंग के मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. बता दें कि चुनावों के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल द्वारा कांग्रेस पर बोगस वोटिंग के आरोप लगाए गए थे. अब उनके बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि बोगस वोटिंग पर एक्शन लेने वाले के लिए पावर होनी चाहिए. फिर किस अधिकार से एक्शन लेने की बात की जा रही है. जब केंद्र और राज्य में उनकी सरकार थी, तो पोलिंग एजेंट भी उनके थे. फिर बोगस वोटिंग कैसे हो गई?
हरियाणा में हुआ शांतिपूर्वक मतदान- हुड्डा
पूर्व सीएम मनोहर लाल द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकाए जाने पर भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि वह किस हैसियत से अधिकारियों को धमका रहे हैं? प्रदेश में कहीं भी बोगस वोटिंग नहीं हुई है. हर जगह शांतिपूर्वक मतदान हुआ है. इसके लिए वह प्रदेश के लोगों का धन्यवाद करते हैं.
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस हरियाणा में क्लीन स्वीप करेगी. अबकी बार प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में लहर थी. बीजेपी सरकार ने जो वादे किए थे, वह पूरे नहीं किए. इसके अलावा, अग्निवीर योजना को लेकर भी युवाओं में रोष था.
मनोहर लाल खट्टर ने कर्मचारियों को कहा- काली भेड़
हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों को काली भेड तक की संज्ञा दे दी. अपने करनाल दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन में कुछ काली भेड़ें हैं, जिनको मौके पर नहीं पकड़ा जाता, लेकिन बाद में देखने पर पता चल जाता है. 6 जून को उन सब के ऊपर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. कांग्रेस द्वारा जहां बोगस वोटिंग करवाई गई है. वहां निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी किसी को नहीं बख्शा जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!