हरियाणा का CM बनने को लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत का बड़ा खुलासा, बेबाकी से रखी अपनी राय

गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने राजनीति से जुड़े कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2014 में भाजपा की सरकार बनवाने में दक्षिण हरियाणा का बहुत बड़ा योगदान रहा था. उस वक्त क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों के साथ- साथ मेरी भी आशा थी कि मैं सीएम बन जाऊ लेकिन केन्द्रीय नेतृत्व ने मनोहर लाल को हरियाणा का मुख्यमंत्री बना दिया. इससे लोगों में बहुत ज्यादा निराशा हुई पर ये पार्टी का फैसला था.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

Rao Inderjit Singh

बेटी को नहीं मिली टिकट

राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि साल 2014 और 19 के विधानसभा चुनाव के दौरान मैंने बेटी आरती राव के लिए रेवाड़ी सीट से टिकट मांगी थी लेकिन पार्टी ने नहीं दी. पार्टी ने मुझसे कोई और नाम पूछा तो मैंने 2014 में रणधीर सिंह कापड़ीवास को टिकट दिलाते हुए उनकी मदद की और 2019 में सुनील मुसेपुर को टिकट दिलाई. उन्होंने कहा कि 2014 के विधानसभा चुनाव में अगर मेरी बेटी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भी चुनावी रण में होती तो आसानी से जीत दर्ज करती.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

मनोहर के कुर्सी पर टिकने की नहीं थी उम्मीद

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि जब 2014 में केन्द्रीय नेतृत्व ने हरियाणा में मनोहर लाल को मुख्यमंत्री घोषित किया था तो उसी दिन से चर्चा शुरू हो गई थी कि वो ज्यादा दिन तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं टिक पाएंगे. उस समय सीएम की रेस में कई बड़े चेहरे शामिल हैं और उनमें से एक मेरा नाम भी था. मेरा मानना है कि ये पार्टी की सोची- समझी रणनीति थी ताकि कोई बगावत ना करें.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

अहीरवाल के बड़े नेताओं में गिनती

बता दें कि केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह का दक्षिण हरियाणा में खासा प्रभाव है और उनकी पहचान अहीरवाल क्षेत्र के दिग्गज नेता में होती है. गुरुग्राम से लेकर नांगल चौधरी तक अपना प्रभाव रखने वाले राव इंद्रजीत सिंह 5 बार सांसद जबकि 3 बार विधायक रह चुके हैं. फिलहाल, उनकी बेटी आरती राव उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह सक्रिय हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit