हरियाणा की सियासी पिच पर बल्लेबाजी करने उतरे वीरेंद्र सहवाग, कांग्रेस उम्मीदवार के लिए मांगे वोट

भिवानी | हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा. आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है तो सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में हरियाणा के चुनावी रण को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने और ज्यादा रोमांचक बना दिया जब वो सूबे की सियासी पिच पर बैटिंग करने उतरे.

Virender Sehwag

राजनीति में क्रिकेट का तड़का

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हरियाणा की सियासी पिच पर बैटिंग करने उतरे और तोशाम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी के लिए वोटों की अपील की. उन्होंने तोशाम हल्के की जनता से अनिरुद्ध चौधरी के लिए वोट मांगे. उन्होंने हल्के की जनता से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा वोटों से विजयी बनाकर हमारे भाई अनिरुद्ध चौधरी को विधानसभा भेजने का काम करें.

यह भी पढ़े -  कांग्रेस आलाकमान के आदेशों से पहले ही विपक्ष की भूमिका निभा रहे भूपेंद्र हुड्डा, हरियाणा विस में शुरू में ही दिखाए गर्म तेवर

वहीं, वीरेंद्र सहवाग द्वारा अपने लिए वोट मांगने की खुशी कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी और इसके लिए उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हम दोनों के बीच काफी पुराने ताल्लुकात रहे हैं और क्रिकेट में भी हमने एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा समय बिताया है.

ठेठ हरियाणवी लहजे में मांगे वोट

वीरेंद्र सहवाग ने अनिरुद्ध चौधरी के समर्थन में आयोजित जनसभा को ठेठ हरियाणवी लहजे में संबोधित किया. उन्होंने राम-राम से अपने संबोधन की शुरुआत की और लोगों से कहा कि मेरे कहे त थम सबने ज्यादा से ज्यादा वोटों से अनिरुद्ध चौधरी को जीताकर विधानसभा भेजना है. जिस तरह से आप लोगों ने क्रिकेट में मुझे प्यार दिया था, उसी तरह आज अनिरुद्ध चौधरी को वोट देकर मेरा सम्मान बढ़ाना है. मैं आपके बीच आया हूं, आपने मेरी लाज राखनी है. अनिरुद्ध चौधरी को खूब वोटों से जीताना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit